A
Hindi News पैसा बिज़नेस 200 प्लेन हादसे दुनियाभर में हो चुके इस कैटेगरी के प्लेन के, फिर भी है ऑपरेशनल, जानें डिटेल

200 प्लेन हादसे दुनियाभर में हो चुके इस कैटेगरी के प्लेन के, फिर भी है ऑपरेशनल, जानें डिटेल

6 से 8 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाला यह प्लेन लगभग 860 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से उड़ान भर सकता है। प्लेन में वाई-फाई और सैटेलाइट फोन की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।

Learjet कैटेगरी का एयरक्राफ्ट।- India TV Paisa Image Source : WIKIPEDIA/VSR AVIATION Learjet कैटेगरी का एयरक्राफ्ट।

अजित पवार जिस चार्टर्ड विमान से यात्रा कर रहे थे, वह Learjet कंपनी का एक बिजनेस जेट था। हालांकि कंपनी ने वर्ष 2021 से इस कैटेगरी के विमानों का उत्पादन बंद कर दिया है, लेकिन दुनियाभर में मौजूद Learjet विमानों की सर्विस और मेंटेनेंस आज भी पूरी तरह जारी है। Learjet चार्टर्ड विमानों की कैटेगरी में वैश्विक स्तर पर बेहद लोकप्रिय रहा है। इस कैटेगरी के विमानों में अब तक दुनियाभर में करीब 200 दुर्घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं, इसके बावजूद इसकी तेज रफ्तार, भरोसेमंद तकनीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण इसकी मांग बनी हुई है।

6 से 8 लोग कर सकते हैं सफर

Learjet विमान में आमतौर पर 6 से 8 यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1960 में कनाडा के प्रसिद्ध कारोबारी विलियम पॉवेल लियर ने की थी। बाद में यह कंपनी Bombardier Aerospace (कनाडा) के अधीन आ गई। हालांकि Learjet का उत्पादन बंद हो चुका है, लेकिन मौजूदा विमानों के लिए तकनीकी सहायता, स्पेयर पार्ट्स और मेंटेनेंस सेवाएं उपलब्ध हैं।

अधिकतम गति लगभग 860 किलोमीटर प्रति घंटा

अगर Learjet 45 मॉडल की बात करें, तो इसकी अधिकतम गति लगभग 860 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसकी क्रूज स्पीड भी लगभग इतनी ही रहती है। इस विमान की रेंज 1,900 से 2,200 नॉटिकल मील, यानी लगभग 3,500 से 4,000 किलोमीटर तक होती है। Learjet की सबसे बड़ी खासियत इसकी तेज चढ़ान क्षमता है। यह विमान महज 18 से 20 मिनट में 41,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। विमान के केबिन की ऊंचाई करीब 6 फीट होती है, जिससे यात्रियों को पर्याप्त आराम मिलता है।

वाई-फाई और सैटेलाइट फोन की सुविधा बनाती है खास

प्लेन में वाई-फाई और सैटेलाइट फोन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। Learjet को छोटे रनवे पर टेकऑफ और लैंडिंग के लिए भी बेहद उपयुक्त माना जाता है, जिससे यह चार्टर्ड उड़ानों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनता है। इस विमान में कनाडा की Pratt & Whitney कंपनी का ट्विन टर्बोफैन इंजन लगाया गया है, जो इसे ईंधन के लिहाज से किफायती बनाता है। साथ ही इसमें डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, आधुनिक नेविगेशन और उन्नत सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसकी विश्वसनीयता को और मजबूत करते हैं।

Latest Business News