अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और डिविडेंड, बोनस व स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन पर नजर रखते हैं, तो आने वाला हफ्ता आपके लिए बेहद अहम रहने वाला है। 20 से 23 जनवरी 2026 के बीच शेयर बाजार में कई बड़ी और जानी-पहचानी कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के चलते फोकस में रहेंगे। बैंकिंग, PSU, फिनटेक, मीडिया और कंज्यूमर सेक्टर की कंपनियों में इस दौरान निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।
20 जनवरी
शुरुआत 20 जनवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होगी। सरकारी बैंक ने FY26 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसी दिन रिकॉर्ड डेट तय की गई है, यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक बैंक के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इसी दिन NLC India भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी योग्य शेयरहोल्डर्स को 3.60 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी।
21 जनवरी
21 जनवरी को फिनटेक और ब्रोकिंग कंपनी Angel One निवेशकों का ध्यान खींचेगी। कंपनी 23 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी 21 जनवरी है। इसी दिन ICICI Prudential AMC भी ex-date पर ट्रेड करेगी। एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 14.85 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस बीच, Cian Healthcare के शेयरों में बुधवार को रेजोल्यूशन प्लान से जुड़े कॉरपोरेट एक्शन के कारण सस्पेंशन रहेगा। इस दिन निवेशक इस स्टॉक में खरीद या बिक्री नहीं कर पाएंगे, जिससे यह शेयर खास चर्चा में रहेगा।
22 जनवरी
गुरुवार, 22 जनवरी को मीडिया कंपनी D B Corp 2 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के लिए ex-date पर रहेगी। वहीं United Van Der Horst में इसी दिन स्टॉक स्प्लिट होने जा रहा है। कंपनी अपने शेयरों को ₹5 फेस वैल्यू से 1 रुपये फेस वैल्यू में सब-डिवाइड करेगी, जिससे लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद है।
23 जनवरी
हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 जनवरी भी निवेशकों के लिए खास रहेगा। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने तीसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए ex-date पर रहेगा और 0.20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगा। इसी दिन Havells India भी रिकॉर्ड डेट के चलते फोकस में रहेगी, क्योंकि कंपनी की बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा Jonjua Overseas में 5:40 के रेशियो में बोनस इश्यू होने जा रहा है, जिससे शेयरहोल्डर्स को एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे।
Latest Business News