A
Hindi News पैसा बिज़नेस क्रिप्टो मार्केट में कोहराम! 24 घंटे में 1600000 करोड़ स्वाहा, बिटकॉइन-इथेरियम 6% से ज्यादा लुढ़के

क्रिप्टो मार्केट में कोहराम! 24 घंटे में 1600000 करोड़ स्वाहा, बिटकॉइन-इथेरियम 6% से ज्यादा लुढ़के

डिजिटल करेंसी में निवेश करने वालों के लिए शुक्रवार का दिन किसी झटके से कम नहीं रहा। लंबे समय से उतार-चढ़ाव से गुजर रहा क्रिप्टोकरेंसी बाजार अचानक बड़े क्रैश की चपेट में आ गया। सिर्फ 24 घंटे के भीतर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट से करीब 16 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू साफ हो गई।

क्रिप्टो बाजार क्रैश- India TV Paisa Image Source : CANVA क्रिप्टो बाजार क्रैश

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो शुक्रवार का दिन आपके लिए किसी झटके से कम नहीं रहा। लंबे समय से जारी उतार-चढ़ाव के बीच क्रिप्टो मार्केट में अचानक भारी बिकवाली देखने को मिली, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई। महज 24 घंटे के भीतर ग्लोबल क्रिप्टो बाजार से करीब 15.62 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। बिटकॉइन और इथेरियम जैसे दिग्गज कॉइन भी इस गिरावट से खुद को नहीं बचा पाए और 6 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए।

24 घंटे में 5% से ज्यादा टूटा क्रिप्टो मार्केट

शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे तक क्रिप्टो मार्केट कैप 5.42 प्रतिशत गिरकर 2.82 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। यह गिरावट सिर्फ कुछ चुनिंदा टोकन तक सीमित नहीं रही, बल्कि लगभग सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी इसकी चपेट में आ गईं। लगातार दबाव में चल रहे बाजार में इस गिरावट ने निवेशकों की धारणा को और कमजोर कर दिया है।

बिटकॉइन-इथेरियम में भारी बिकवाली

मार्केट लीडर बिटकॉइन करीब 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,835 डॉलर पर कारोबार करता दिखा। पिछले एक सप्ताह में ही बिटकॉइन 7 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है, जिससे इसके शॉर्ट टर्म ट्रेंड पर सवाल उठने लगे हैं। दूसरी ओर, इथेरियम भी 6 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर करीब 2,740 डॉलर पर आ गया। इसके अलावा बाइनेंस कॉइन, रिपल और सोलाना जैसे बड़े ऑल्टकॉइन में भी 24 घंटे के भीतर 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

गिरते बाजार में केंटन बना अपवाद

जहां एक ओर ज्यादातर क्रिप्टो लाल निशान में रहे, वहीं केंटन (Canton) क्रिप्टो कॉइन ने निवेशकों को राहत दी। भारी गिरावट के बावजूद इस कॉइन में करीब 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और यह 0.1722 डॉलर पर ट्रेड करता नजर आया। पिछले एक हफ्ते में केंटन 20 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है, जबकि एक महीने में इसने करीब 16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

निवेशकों में बढ़ा डर

क्रिप्टो बाजार में लंबे समय से किसी ठोस सुधार के संकेत नहीं मिलने से निवेशकों के बीच डर का माहौल गहराता जा रहा है। CoinMarketCap के अनुसार, क्रिप्टो फीयर एंड ग्रीड इंडेक्स गुरुवार के 38 से गिरकर शुक्रवार को 28 पर आ गया। यह साफ इशारा करता है कि निवेशक अब नए निवेश से बच रहे हैं और पहले से लगाए गए पैसे निकालने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

Latest Business News