A
Hindi News पैसा बिज़नेस 50% टैरिफ का अल्टीमेटम: ट्रंप ने कनाडा के एयरक्राफ्ट पर दी भारी टैक्स लगाने की चेतावनी

50% टैरिफ का अल्टीमेटम: ट्रंप ने कनाडा के एयरक्राफ्ट पर दी भारी टैक्स लगाने की चेतावनी

अमेरिका और कनाडा के बीच जारी व्यापारिक तनातनी एक बार फिर तेज हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार सीधे एविएशन सेक्टर को निशाने पर लेते हुए कनाडा को बड़ा अल्टीमेटम दे दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हालात ठीक नहीं किए गए, तो कनाडाई विमानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप को...- India TV Paisa Image Source : POSTED ON X BY @REALDONALDTRUMP डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा को धमकाया

अमेरिका और कनाडा के बीच चल रहा ट्रेड वॉर एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार सीधे एविएशन सेक्टर को निशाने पर लेते हुए कनाडा को बड़ा अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हालात तुरंत नहीं बदले, तो अमेरिका में बिकने वाले सभी कनाडाई विमानों पर 50 फीसदी तक टैरिफ लगाया जाएगा। इस धमकी से न सिर्फ दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में तल्खी बढ़ी है, बल्कि ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई है।

एविएशन सेक्टर पर ट्रंप की सख्ती

ट्रंप का यह बयान सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका कनाडा के विमानों को डिसर्टिफाई करेगा। इसमें कनाडा की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी बॉम्बार्डियर के ग्लोबल एक्सप्रेस बिजनेस जेट भी शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में इस समय 150 से ज्यादा बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस विमान रजिस्टर्ड हैं, जिनका इस्तेमाल 100 से ज्यादा ऑपरेटर्स करते हैं। अगर यह फैसला लागू होता है, तो इसका सीधा असर अमेरिकी एविएशन इंडस्ट्री और प्राइवेट जेट ऑपरेटर्स पर पड़ेगा।

गल्फस्ट्रीम विवाद से जुड़ा मामला

ट्रंप का आरोप है कि कनाडा ने अमेरिका की गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस के जेट्स को सर्टिफिकेशन देने से इनकार कर दिया, जिसके जवाब में यह कदम उठाया जा रहा है। गल्फस्ट्रीम और बॉम्बार्डियर लंबे समय से बिजनेस जेट मार्केट में एक-दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। ट्रंप ने साफ कहा कि यह कार्रवाई प्रतिशोध के तौर पर की जा रही है।

बॉम्बार्डियर की सफाई

बॉम्बार्डियर ने ट्रंप की चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उसके सभी विमान अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मानकों पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि वह अमेरिका में अपने ऑपरेशंस का विस्तार कर रही है और कनाडाई सरकार के संपर्क में है। कंपनी का कहना है कि हर दिन हजारों कनाडाई विमान अमेरिका में सुरक्षित उड़ान भरते हैं और इस तरह का फैसला यात्रियों और एयर ट्रैफिक दोनों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है।

ट्रेड वॉर का नया अध्याय

विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षा और सर्टिफिकेशन जैसे मुद्दों को ट्रेड वॉर से जोड़ना अभूतपूर्व है। मैकगिल यूनिवर्सिटी के एविएशन विशेषज्ञ जॉन ग्राडेक के मुताबिक, विमानों की सर्टिफिकेशन प्रक्रिया सुरक्षा से जुड़ी होती है, न कि व्यापारिक दबाव से। कुल मिलाकर, ट्रंप की यह धमकी अमेरिका-कनाडा व्यापार संबंधों में एक नया और खतरनाक अध्याय जोड़ सकती है, जिसका असर आने वाले दिनों में और गहराने की आशंका है।

Latest Business News