Gold Silver price today: नए साल के बाद से हीबुलियन मार्केट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिनों पहले तक सोना निवेशकों का सबसे भरोसेमंद ऑप्शन बना हुआ था, वहीं अब उसकी रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। दूसरी ओर चांदी ने ऐसी छलांग लगाई है कि निवेशकों की नजरें उसी पर टिक गई हैं। 16 जनवरी को देशभर में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी का भाव लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है।
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत फिसलकर 1,43,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1,31,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। चेन्नई और कोलकाता में भी सोने की कीमतें मुंबई के बराबर ही बनी हुई हैं।
अन्य शहरों का रेट
पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी सोने की कीमतों में कोई खास फर्क नहीं देखा गया। यहां 24 कैरेट गोल्ड 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने का हाजिर भाव कमजोर होकर 4,614.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है, जिससे घरेलू बाजार पर भी दबाव देखने को मिला है।
सोने की सुस्ती की वजह?
सोने की सुस्ती के पीछे अमेरिका से आए महंगाई के कमजोर आंकड़े एक बड़ी वजह माने जा रहे हैं। इन आंकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुई हैं। इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव, मजबूत औद्योगिक मांग और घटती इनवेंट्री जैसे फैक्टर भी बुलियन मार्केट की चाल को प्रभावित कर रहे हैं। अगर आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती होती है, तो सेफ-हेवन एसेट्स में निवेश बढ़ सकता है।
चांदी का भाव
हालांकि, चांदी की बात करें तो तस्वीर बिल्कुल उलट है। 16 जनवरी की सुबह घरेलू बाजार में चांदी की कीमत 2,95,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही चांदी का हाजिर भाव 91.20 डॉलर प्रति औंस पर फिसल गया हो, लेकिन इससे पहले यह 93.52 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छू चुकी है। साल 2026 में अब तक घरेलू बाजार में चांदी की कीमत करीब 21 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है।
Latest Business News