A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Silver Price: एक झटके में 20,000 रुपये टूटी चांदी, सोने का भाव भी 6000 गिरा; जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver Price: एक झटके में 20,000 रुपये टूटी चांदी, सोने का भाव भी 6000 गिरा; जानें आज के ताजा रेट

सर्राफा बाजार में आज जो हुआ, उसने निवेशकों के होश उड़ा दिए हैं! पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रहे सोने और चांदी के भाव अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बजट 2026 से ठीक पहले आई इस गिरावट ने खरीदारों के चेहरे पर चमक बिखेर दी है, जबकि निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

सोना-चांदी की कीमत में...- India TV Paisa Image Source : CANVA सोना-चांदी की कीमत में गिरावट आई

अगर आप सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे थे, तो आज का दिन आपके लिए कुछ राहत भरा हो सकता है। सर्राफा बाजार में एक ही झटके में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है, जहां चांदी के दाम 20,000 रुपये तक टूट गए, वहीं सोना भी 6000 रुपये सस्ता हो गया। भारतीय वायदा बाजार (MCX) में शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 की सुबह 9:30 बजे चांदी की कीमतों में 4.18% की जोरदार गिरावट दर्ज की गई। चांदी का भाव बीते सत्र के मुकाबले भारी गिरावट के साथ 3,80,181 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही चांदी ने 4 लाख रुपये के ऐतिहासिक स्तर को पार किया था। इसी तरह, सोने (Gold) में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 3.04% गिरकर 1,77,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल यही भाव 1.83 लाख रुपये के करीब पहुंच गया था।

क्यों आई ये गिरावट?

पिछले एक हफ्ते में चांदी में करीब 1 लाख रुपये की तेजी आई थी। आज निवेशकों ने ऊपरी स्तरों पर अपना मुनाफा वसूलना शुरू किया, जिससे कीमतों में भारी गिरावट आई। वहीं, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और फेडरल रिजर्व के रुख के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं पर दबाव बना है। इन सबके अलावा, 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सरकार सोने-चांदी पर आयात शुल्क घटा सकती है। इस उम्मीद में ट्रेडर्स ने भारी बिकवाली शुरू कर दी है।

ग्राहकों के लिए क्या है सलाह?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बजट से पहले की यह अस्थिरता बनी रह सकती है। जो लोग शादियों के लिए गहने खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह गिरावट एक बड़ा मौका हो सकती है। हालांकि, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कल के बजट भाषण का इंतजार करें, क्योंकि टैक्स संबंधी घोषणाएं कीमतों की अगली दिशा तय करेंगी।

Latest Business News