A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने-चांदी के दामों में फिर लगी आग! एक दिन की गिरावट के बाद 5400 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी 15000 रुपये उछली

सोने-चांदी के दामों में फिर लगी आग! एक दिन की गिरावट के बाद 5400 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी 15000 रुपये उछली

23 जनवरी 2026 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। कल की मामूली गिरावट के बाद, आज बाजार खुलते ही कीमतों में ऐसी आग लगी कि निवेशकों और आम जनता के होश उड़ गए।

सोना-चांदी आज की...- India TV Paisa Image Source : CANVA सोना-चांदी आज की कीमतें

सर्राफा बाजार में इन दिनों उम्मीदों की गिरावट और हकीकत की बढ़त का खेल चल रहा है। गुरुवार को आई मामूली राहत के बाद शुक्रवार, 23 जनवरी की सुबह भारतीय निवेशकों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं रही। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू मांग में अचानक आई तेजी के कारण सोने की कीमतों में ₹5,400 प्रति 10 ग्राम की भारी उछाल दर्ज की गई है। वहीं, चांदी ने तो सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक ही दिन में ₹15,000 प्रति किलो की छलांग लगाई है।

दिल्ली में आज के ताजा भाव

Goodreturns के अनुसार दिल्ली के बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतें अपने नए शिखर पर हैं:

शुद्धता आज का भाव (₹)
24 कैरेट सोना 1,59,860 रुपये (10 ग्राम)
22 कैरेट सोना 1,46,550 रुपये (10 ग्राम)
18 कैरेट सोना 1,19,930 रुपये (10 ग्राम)
चांदी 3,40,000 रुपये (प्रति किलो)

क्यों आ रही है इतनी भयंकर तेजी?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि साल की शुरुआत से ही इक्विटी मार्केट (शेयर बाजार) में चल रही उथल-पुथल ने निवेशकों को डरा दिया है। जब-जब शेयर बाजार में गिरावट आती है, निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए 'सेफ हेवन' यानी सोने की ओर भागते हैं। इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की कमजोरी ने भी आग में घी डालने का काम किया है। पिछले कुछ वर्षों में सोना एक सीमित रेंज में कारोबार कर रहा था, लेकिन 2026 की शुरुआत ने उन सभी बांधों को तोड़ दिया है।

आम आदमी और निवेशकों पर असर

चांदी की कीमत अब 340 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गई है, जो मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। शादियों के इस सीजन में जेवर खरीदना अब आम आदमी के बजट से कोसों दूर होता जा रहा है। वहीं, जो निवेशक लंबे समय से सोने को 'डेड इन्वेस्टमेंट' मान रहे थे, उनके पोर्टफोलियो में अब जबरदस्त हरियाली दिख रही है। 

Latest Business News