A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Silver Price: सिर्फ एक हफ्ते में 35000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने का ताजा भाव जानकर चौंक जाएंगे आप!

Gold Silver Price: सिर्फ एक हफ्ते में 35000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने का ताजा भाव जानकर चौंक जाएंगे आप!

अगर आप सोना-चांदी खरीदने या उसमें निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। बीते एक हफ्ते में चांदी ने ऐसा रफ्तार पकड़ी है कि निवेशकों से लेकर आम खरीदार तक हैरान हैं। वहीं सोना भी लगातार मजबूती दिखा रहा है और अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच चुका है।

सोना-चांदी ने तोड़े...- India TV Paisa Image Source : CANVA सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

अगर आप सोना-चांदी में निवेश करते हैं या फिर शादी-ब्याह के लिए खरीदारी की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह खबर आपको हैरान कर सकती है। बीते एक हफ्ते में कीमती धातुओं के बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खासतौर पर चांदी ने ऐसी छलांग लगाई है, जिसने निवेशकों के साथ-साथ आम ग्राहकों को भी चौंका दिया है। वहीं सोने की कीमतें भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।

घरेलू बाजार में वीकली बेसिस पर सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना 3320 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम में 3050 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में 18 जनवरी 2026 को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,43,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1,31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

अन्य शहरों का हाल

अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,43,780 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। यही भाव पुणे और बेंगलुरु में भी देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ती कीमतों के चलते ज्वेलरी खरीदारों की चिंता बढ़ गई है, जबकि निवेशकों के लिए यह तेजी फायदेमंद साबित हो रही है।

चांदी ने मचाया तहलका!

चांदी की बात करें तो इसमें उछाल और भी ज्यादा चौंकाने वाला है। केवल एक हफ्ते में चांदी की कीमत 35,000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई है। 18 जनवरी की सुबह घरेलू बाजार में चांदी 2,95,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच चुकी है। साल 2026 में अब तक चांदी करीब 22.4 प्रतिशत की मजबूती दिखा चुकी है, जो इसकी बढ़ती मांग और निवेश आकर्षण को दर्शाता है।

ग्लोबल फैक्टर्स का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है। सोने का हाजिर भाव 4,603.51 डॉलर प्रति औंस और चांदी का स्पॉट प्राइस 90.33 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है। अमेरिका में महंगाई के कमजोर आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ब्याज दरें घटने पर निवेशक आमतौर पर सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं।

Latest Business News