A
Hindi News पैसा बिज़नेस Indigo Flight Status: इंडिगो की आज 800 से ज्यादा उड़ानें हुई रद्द; सरकार ने तय किया अधिकतम किराया

Indigo Flight Status: इंडिगो की आज 800 से ज्यादा उड़ानें हुई रद्द; सरकार ने तय किया अधिकतम किराया

इंडिगो के संकट का आज पांचवां दिन (शनिवार) है और हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते दिख रहे हैं। तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद और कई अन्य शहरों से आज भी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गईं, जिससे यात्रियों की परेशानियां चरम पर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल है।

इंडिगो संकट से यात्री...- India TV Paisa Image Source : PTI इंडिगो संकट से यात्री बेहाल

Indigo flight status: इंडिगो संकट आज शनिवार को पांचवें दिन भी थमता नजर नहीं आ रहा है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने शनिवार को भी 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद समेत कई एयरपोर्ट से आज भी सैकड़ों उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि एयरपोर्ट पर हजारों लोग फंसे हैं। दूसरी एयरलाइन कंपनियों द्वारा टिकटों के दाम कई गुना बढ़ाए जाने के बाद आज सरकार ने अधिकतम किराये की सीमा भी तय कर दी।

Latest Business News

Live updates : Indigo Flight Status

  • 11:25 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    इंडिगो के सीईओ को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

    DGCA ने शनिवार को इंडिगो के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में सीईओ पीटर एल्बर्स को आज लगातार 5वें दिन जारी भयावह परिचालन संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

  • 10:02 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    शुक्रवार को रद्द हुई थीं 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स

    एयरलाइन ने शुक्रवार को 1000 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं। इंडिगो ने कहा कि उसकी टीम समय-निर्धारण को स्थिर करने, देरी कम करने और यात्रियों की सहायता करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

  • 10:02 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    इंडिगो के हजारों यात्रियों पर पड़ा बुरा असर

    इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों पर बुरा असर पड़ा है। मंत्रालय ने शनिवार को एयरलाइन को निर्देश दिया कि रद्द उड़ानों के टिकटों का रिफंड रविवार शाम तक करे और यात्रियों से अलग हुए सामान अगले दो दिनों के भीतर उनके पास पहुंचाए जाएं।

  • 10:01 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    आज 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द

    इंडिगो ने शनिवार को 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं। नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को छह महानगरों के हवाईअड्डों से इंडिगो की समय पर उड़ान संचालन दर (OTP) घटकर मात्र 3.7 प्रतिशत रह गई।

  • 5:58 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहा है एयर इंडिया ग्रुप

    इंडिगो की उड़ान बाधित होने से प्रभावित यात्रियों की मदद के लिए एयर इंडिया समूह क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहा है। शनिवार को एक बयान में कहा गया, ''चार दिसंबर से नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी श्रेणी के हवाई किराये को पहले से तय सीमा में रखा गया है, ताकि सामान्य मांग और आपूर्ति के नियम का असर न पड़े।'' बयान में बताया गया कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ने इकोनॉमी श्रेणी के किराये पर सीमा निर्धारित कर दी है।

  • 5:40 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    कितनी दूरी के लिए कितना होगा अधिकतम किराया

    सरकार ने 500 किमी तक की यात्रा के लिए अधिकतम किराया 7500 रुपये फिक्स किया है। इसके अलावा, 500 से 1000 KM किमी तक की यात्रा के लिए अधिकतम 12,000 रुपये और 1000 से 1500 किमी तक की यात्रा के लिए अधिकतम 15,000 रुपये का किराया फिक्स किया है।

  • 5:40 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    सरकार ने फिक्स किया किराया

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रभावित रूटों के लिए अधिकतम किराये की लिमिट तय कर दी है। सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों से अलग-अलग रूटों के लिए तय किए किराये से ज्यादा किराया नहीं वसूलेंगी।

  • 4:30 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    DGCA पर लगे इंडिगो के साथ मिले होने के आरोप

    देश भर में इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर इंडियन एसोसिएशन काउंसिल ऑफ एविएशन के प्रेसिडेंट नितिन जाधव ने कहा, "इसके लिए इंडिगो मैनेजमेंट खुद जिम्मेदार है, पायलट नहीं। DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) उनका साथ दे रहा है। मैं DGCA और इंडिगो की CBI जांच की मांग कर रहा हूं। इसके पीछे एक छिपा हुआ एजेंडा है। DGCA अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है।"

  • 3:16 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    रविवार रात 8:00 बजे तक रिफंड प्रोसेस पूरा करने के निर्देश

    सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इंडिगो को सभी पेंडिंग पैसेंजर रिफंड बिना देर किए क्लियर करने का निर्देश दिया है। मिनिस्ट्री ने आदेश दिया है कि सभी कैंसिल या देर हुई फ्लाइट्स के लिए रिफंड प्रोसेस रविवार, 7 दिसंबर 2025 को रात 8:00 बजे तक पूरा हो जाना चाहिए। एयरलाइंस को ये भी निर्देश दिया गया है कि वे उन पैसेंजर्स से कोई रीशेड्यूलिंग चार्ज न लें, जिनके ट्रैवल प्लान कैंसिलेशन से प्रभावित हुए हैं। मिनिस्ट्री ने साफ किया है कि रिफंड प्रोसेसिंग में किसी भी तरह की देरी या नियमों का पालन न करने पर तुरंत रेगुलेटरी एक्शन लिया जाएगा।

  • 2:29 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    तुरंत निपटाएं पेंडिंग रिफंड: MoCA

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को सख्त निर्देश दिया है कि सभी पेंडिंग रिफंड तुरंत निपटाए जाएं। मंत्रालय ने आदेश दिया है कि रद्द या बाधित सभी उड़ानों के रिफंड 7 दिसंबर 2025, रविवार शाम 8 बजे तक पूरी तरह प्रोसेस हो जाने चाहिए। साथ ही एयरलाइंस को साफ कहा गया है कि प्रभावित यात्रियों से रीशेड्यूलिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। रिफंड में देरी या नियमों का पालन न करने पर तुरंत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

  • 1:28 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    हवाई किराए की लूट पर मंत्रालय का सख्त एक्शन

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने इंडिगो संकट के दौरान बढ़े एयरफेयर पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी प्रभावित रूट्स पर किराया कंट्रोल करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे तय किए गए किराया कैप का सख्ती से पालन करें, ताकि अवसरवादी प्राइसिंग ना हो और यात्रियों पर आर्थिक बोझ न पड़े। सरकार रियल-टाइम डेटा के जरिए किरायों पर निगरानी रखेगी और नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई करेगी।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    जम्मू और देहरादून से भी फ्लाइट कैंसिल

    जम्मू एयरपोर्ट का नजारा आज लगभग सूना दिखाई दिया, क्योंकि इंडिगो की कई उड़ानें देशभर में डिसरप्शन के चलते रद्द करनी पड़ीं। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से बहुत कम इंडिगो फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें। देरी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के लिए एयरपोर्ट के संचालन समय को भी बढ़ा दिया गया है।

  • 10:47 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    300 से ज्यादा उड़ानें रद्द

    • दिल्ली से 106 उड़ानें कैंसिल
    • मुंबई से 109 उड़ानें कैंसिल
    • हैदराबाद से 69 उड़ानें कैंसिल
    • पुणे से 42 उड़ानें कैंसिल
    • अहमदाबाद से 19 उड़ानें कैंसिल
    • तिरुवनंतपुरम से 6 उड़ानें कैंसिल
  • 10:32 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    मुंबई की 109 और हैदराबाद की 69 उड़ानें रद्द

    हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर 2025 को इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर प्रभावित रहीं। हैदराबाद में सुबह 9 बजे तक कुल 69 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी थीं, जिनमें 26 आगमन और 43 प्रस्थान की उड़ानें शामिल हैं। वहीं मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (MIAL) के अनुसार, अब तक कुल 109 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। दोनों शहरों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसा भारतीय सेना का जवान

    गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे एक भारतीय सेना के जवान ने बताया, “मुझे पिछली रात तक फ्लाइट कैंसिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली। इसलिए मैं अपने बच्चों और परिवार के साथ सुबह समय पर एयरपोर्ट पहुंच गया। हम सिलचर जाने वाले थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि इंडिगो ने हमारी उड़ान रद्द कर दी है। अब परिवार सहित यहीं फंसे हुए हैं और क्या करना है, समझ नहीं आ रहा।”

  • 9:35 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली से आज इन शहरों के लिए उड़ानें रद्द

    दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो का संकट आज भी जारी है। बेंगलुरु, गोवा, मुंबई, अहमदाबाद, जबलपुर, चेन्नई, विजयवाड़ा और अगरतला जाने वाली कई उड़ानें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कई अन्य रूट्स की इंडिगो फ्लाइट्स 5 से 6 घंटे की भारी देरी से उड़ान भर रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

  • 9:28 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    लखनऊ से 8 उड़ानें रद्द

    शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट में इंडिगो की 7 फ्लाइट समेत 8 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसकी जानकारी यात्रियों को पहले ही मिल गई थी औक यात्री अपना वैकल्पिक साधन तलाश रहे है, जिसकी वजह से फिलहाल लखनऊ एयरपोर्ट पे हालात सामान्य दिख रहे हैं।

  • 8:57 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट का किराया 50000 पहुंचा

    दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे है एक यात्री की इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई है। इसके बाद, दूसरी एयरलाइन्स में किराया चेक किया तो पता चला कि स्पाइसजेट दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट 50000 रुपये तक पहुंच गया है।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी

    दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडिगो की उड़ानें अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं और थोड़े समय के व्यवधान के बाद सामान्य स्थिति में लौट रही हैं। कृपया घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।"

  • 8:41 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    रेलवे ने संभाला मोर्चा

    इंडिगो संकट के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े गए हैं ताकि यात्री इन ट्रेनों के जरिए अपनी यात्रा कर सकते हैं।

  • 8:39 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    कब तक नॉर्मल होगी स्थिति?

    FDTL के नियमों में राहत देने के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ने कम संख्या के साथ धीरे-धीरे उड़ान भरना शुरू किया। हालांकि अभी भी चेक इन काउंटर पर लोगों की लाइन लगी हुई है। कई फ्लाइट कैंसिल हुई है। इंडियो के CEO पीटर एल्बर्स ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।

  • 8:36 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    अहमदाबाद से 12 उड़ानें रद्द

    तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, आज यहां से उड़ने वाले 12 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

  • 8:32 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    तिरुवनंतपुरम से 6 उड़ानें रद्द

    तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, अब तक 3 घरेलू आगमन और 3 घरेलू प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।