A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndiGo Flights LIVE Updates: आज 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, हाई-लेवल जांच के आदेश, मंत्रालय ने कंट्रोल रूम बनाया

IndiGo Flights LIVE Updates: आज 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, हाई-लेवल जांच के आदेश, मंत्रालय ने कंट्रोल रूम बनाया

इंडिगो एयरलाइंस का संकट यात्रियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं लग रहा है। मुंबई, दिल्ली और कई बड़े एयरपोर्ट्स पर लगातार चौथे दिन भी अफरा-तफरी मची है। इसी बीच DGCA ने एक चौंकाने वाला यू-टर्न लेते हुए क्रू के वीकली रेस्ट से जुड़े सख्त नियम को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया है।

इंडिगो में संकट गहराया- India TV Paisa Image Source : ANI इंडिगो में संकट गहराया

IndiGo Flights LIVE Updates: इंडिगो के बढ़ते परिचालन संकट के बीच DGCA ने एक चौंकाने वाला यू-टर्न लेते हुए क्रू के वीकली रेस्ट से जुड़े सख्त नियम को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया है। यह फैसला उस समय आया है जब देशभर में फ्लाइट डिसरप्शन चरम पर है और सिर्फ आज ही करीब 600 उड़ानें रद्द हुईं, जिससे यात्रियों की हालत बद से बदतर हो गई। देशभर के कई एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है। कहीं लोग जमीन पर रातें गुजार रहे हैं, तो कहीं बच्चों और बुजुर्गों को घंटों तक बिना जानकारी के इंतजार करना पड़ रहा है। 

Latest Business News

Live updates : Indigo Flights cancellation

  • 7:28 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    आज 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं कैंसिल, सीईओ ने मांगी माफी

    इंडिगो के CEO, पीटर एल्बर्स ने कस्टमर्स से कहा कि इंडिगो ने 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स आज कैंसिल कर दीं, जो उसकी रोजाना की फ़्लाइट्स की संख्या का आधे से ज्यादा है, इसके लिए वह दिल से माफी मांगते हैं।

  • 5:36 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सरकार ने कहा- ऑपरेशन को नॉर्मल करने की कोशिशें जारी

    इंडिगो फ्लाइट में रुकावट के बीच सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने कहा कि फ्लाइट ड्यूटी के नए नियमों को रोककर रखा गया है, और ऑपरेशन को नॉर्मल करने में मदद के लिए दूसरे ऑपरेशनल कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने इंडिगो फ्लाइट में रुकावट के कारणों और जवाबदेही का पता लगाने के लिए हाई-लेवल जांच के आदेश दिए हैं। अलग-अलग ऑपरेशनल कदम उठाने के साथ, फ्लाइट शेड्यूल कल तक नॉर्मल होने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि अगले 3 दिनों में सर्विस पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।

  • 5:08 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    इंडिगो सर्विस में रुकावट की होगी हाई-लेवल जांच

    सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा है कि भारत सरकार ने इंडिगो सर्विस में रुकावट की हाई-लेवल जांच कराने का फैसला किया है। ANI के मुताबिक, मिनिस्ट्री का कहना है कि जांच में यह देखा जाएगा कि इंडिगो में क्या गलत हुआ, जहां भी जरूरी होगा, सही कार्रवाई के लिए जवाबदेही तय की जाएगी, और भविष्य में ऐसी रुकावटों को रोकने के लिए उपाय सुझाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को फिर से ऐसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

  • 5:01 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    मंत्रालय ने 24×7 कंट्रोल रूम बनाया, जानें हेल्प लाइन नंबर

    इंडिगो फ्लाइट्स सर्विस में रुकावट आने पर, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक 24×7 कंट्रोल रूम (011-24610843, 011-24693963, 096503-91859) बनाया है जो रियल-टाइम बेसिस पर स्थिति पर नज़र रख रहा है ताकि तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई, असरदार तालमेल और समस्याएं सामने आने पर उनका तुरंत समाधान पक्का किया जा सके।

  • 4:57 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से 31 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल

    इंडिगो ने दोपहर तक गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से 31 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। कई फ्लाइट्स कैंसिल होने के बीच, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है। साउथ गोवा में डाबोलिम एयरपोर्ट चलाने वाली AAI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक इंडिगो की 31 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, जबकि सिर्फ़ सात एयरक्राफ्ट ही उड़ान भर सके।

  • 4:53 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    पायलट्स संगठन ने IndiGo को दी गई छूट पर आपत्ति जताई

    IndiGo फ्लाइट स्टेटस पर जारी ताज़ा घटनाक्रम के बीच, एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने DGCA द्वारा IndiGo को दी गई ‘चयनात्मक छूट’ पर कड़ी आपत्ति जताई है। संगठन का कहना है कि FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियम केवल मानव जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, और इनमें किसी भी तरह की ढील खतरनाक हो सकती है।

    APRI द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है, कि आपके कार्यालय ने Phase-II के क्रियान्वयन के लिए IndiGo को चयनात्मक छूट दी है, जिससे उन्हें CAR में तय सुरक्षा सीमा से बाहर जाकर संचालन की अनुमति मिल रही है। यात्री असुविधा के नाम पर IndiGo राहत चाह रहा है, जबकि उसने Phase-II FDTL CAR के लागू होने की जानकारी होने के बावजूद अपने विंटर ऑपरेशंस बढ़ाए थे।

    पत्र में आगे यह भी उल्लेख किया गया है कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि Phase-II में पहले से ही कई ऐसी छूट मौजूद हैं जो ऑपरेटरों की सुविधा को ध्यान में रखकर दी गई थीं, ये केवल एक संक्रमणकालीन राहत के तौर पर लागू की गई थीं।

  • 4:46 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    बेंगलुरु से दिल्ली और मुंबई की इंडिगो की सभी उड़ानें कैंसिल

    इंडिगो ने बेंगलुरु से दिल्ली और मुंबई के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स को भी कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर इंडिगो ने दिया ये तर्क

    इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट्स का ऑपरेशन सामान्य करने, एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने के लिए उड़ानें निरस्त की जा रही हैं। आज सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द होने का अनुमान, है। हम स्थिति में सुधार के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    चेन्नई एयरपोर्ट में दिखी यात्रियों की लंबी कतारें

    देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी और रद्द होने की घटनाओं के बीच चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    किसी का छूटा इंटरव्यू तो किसी की शादी

    मुंबई एयरपोर्ट पर हालात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हैं। आज इंडिगो की 114 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। कोई इंटरव्यू के लिए निकल रहा था, किसी को ऑफिस का जरूरी काम था, कोई परिवार के साथ शादी में शामिल होने जा रहा था, तो कई लोगों के घर अचानक इमरजेंसी आ गई। इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री मिला, जिसके भाई का निधन हो गया है। डेड बॉडी दूसरी फ्लाइट से कोलकाता पहुंच चुकी है, लेकिन परिवार के सदस्य फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से मुंबई में ही फंस गए हैं।

  • 1:53 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    इंडिगो की रिफंड पॉलिसी का ऐलान

    इंडिगो ने देशभर में हो रही फ्लाइट देरी और बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन के बीच अपना बयान जारी किया है। एयरलाइन ने बताया कि 5 दिसंबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी घरेलू उड़ानें रात 11:59 बजे तक रद्द रहेंगी। कंपनी ने अप्रत्याशित हालात से प्रभावित सभी यात्रियों और साझेदारों से गहरी क्षमा मांगी है। इंडिगो ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को रिफ्रेशमेंट, उनकी पसंद के अनुसार अगली उपलब्ध फ्लाइट, होटल में ठहरने की सुविधा, बैगेज प्राप्त करने में मदद और जरूरत के अनुसार पूरा रिफंड प्रदान किया जा रहा है।

  • 1:24 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    DGCA ने वापस लिए नियम

    DGCA ने क्रू मेंबर्स के साप्ताहिक अवकाश से जुड़ा निर्देश वापस ले लिया है। नियामक ने कहा कि मौजूदा ऑपरेशनल संकट और एयरलाइंस से मिली अपीलों को देखते हुए, संचालन की निरंतरता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। अब साप्ताहिक अवकाश की जगह लीव को मान्य किया जा सकेगा।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच सके दूल्हा-दुल्हन

    इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के चलते कर्नाटक के हुबली में अनोखी घटना घटी। टाइम पर फ्लाइट न मिलने की वजह से दूल्हा-दुल्हन अपने ही रिसेप्शन पर समय से नहीं पहुंचे पाए, जिसके बाद मजबूरी में शादी का रिसेप्शन ऑनलाइन किया गया। समारोह में दुल्हन के माता-पिता दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी पर बैठे, जबकि नवविवाहित जोड़ा भुवनेश्वर से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ा।

  • 12:53 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    शिवसेना सांसद ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

    शिवसेना (UBT) सांसद अनिल देसाई ने कहा कि इंडिगो फ्लाइट संकट के पीछे स्मॉग समेत कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अधूरी इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवस्था के लिए सरकार भी जिम्मेदार है और इसकी मार यात्रियों पर पड़ रही है। टिकट कैंसिल पर भारी चार्ज, नो-शो नियम और अधूरी पॉलिसी यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही हैं।

  • 12:38 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली एयरपोर्ट पर कम हो रही भीड़

    जानकारी के अनुसार, पहले इंडिगो की तरफ से जानकारी दी गई की दोपहर 3:00 बजे तक सभी फ्लाइट कैंसिल है, लेकिन अब यह इनफॉरमेशन सामने है की रात 12:00 तक सभी डोमेस्टिक फ्लाइट इंडिगो की कैंसिल कर दी गई, जिसके बाद धीरे-धीरे एयरपोर्ट पर भीड़ कम भी हो रही है।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    इंडिगो की ऑन-टाइम परफॉर्मेंस गिरी

    इंडिगो की पंक्चुअलिटी में भारी गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि देश के छह प्रमुख मेट्रो हवाई अड्डों पर इसकी ऑन-टाइम परफॉर्मेंस केवल 8.5% रही। यह आंकड़ा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सामने आया है, जो एयरलाइन की गंभीर परिचालन चुनौतियों को दर्शाता है।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    अलग-अलग शहरों से कैंसिल हुई फ्लाइट्स की लिस्ट

    • दिल्ली- 225
    • हैदराबाद- 92
    • बेंगलुरु- 102
    • मुंबई- 104
    • चेन्नई- 31
    • पुणे- 22
    • श्रीनगर- 10
  • 11:51 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    बेंगलुरु हवाई अड्डे पर परेशान होते यात्री

    बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की 400 से अधिक फ्लाइट्स रद्द होने के बाद फंसे यात्री अपने बैगेज की तलाश काउंटर के पास करते नजर आए। कई यात्रियों को न केवल उड़ान रद्द होने का झटका लगा बल्कि उनका सामान भी समय पर नहीं मिल रहा था।

    Image Source : PTIबेंगलुरु एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी!

  • 11:37 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    इंडिगो पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी नाराज

    इंडिगो की उड़ानों में रद्द और देरी पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने संसद में कॉलिंग अटेंशन जमा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्री यात्रियों की बजाय एयरलाइन की मदद कर रहे हैं, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द हो रही हैं।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली से Indigo की सभी उड़ानें रद्द

    दिल्ली हवाई अड्डे से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें शुक्रवार मध्यरात्रि तक रद्द कर दी गई हैं, यह जानकारी हवाई अड्डा ऑपरेटर DIAL ने दी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि पहले ही कर लें और यात्रा में होने वाली असुविधाओं के लिए तैयार रहें।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

    पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले भुवनेश्वर जाने के लिए टिकट बुक की थी। सुबह उन्हें संदेश मिला कि फ्लाइट समय पर है, लेकिन चेक-इन के समय पता चला कि फ्लाइट कैंसल हो चुकी है। अगली दिन की फ्लाइट भी रद्द थी और इस हफ्ते कोई ऑप्शन नहीं बचा। एयरलाइन ने जिम्मेदारी नहीं ली और मौसम को कारण बताया। टिकट 10,000 रुपये का था और रिफंड अभी तक नहीं मिला।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    हैदराबाद की 92 उड़ानें हुई प्रभावित

    5 दिसंबर की स्थिति के अनुसार, इंडिगो की उड़ानों में रद्द होने की संख्या सामने आई है। आज हैदराबाद में आने वाली उड़ानों में 43 और जाने वाली उड़ानों में 49 फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं। यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग में बदलाव करना पड़ सकता है।

  • 10:53 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल यात्री परेशान

    दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल होने पर यात्री काफी परेशान हुए। वहीं, दूसरी उड़ानों ने अपने किराये कई गुना तक बढ़ा दिए।