A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndiGo Flights LIVE Updates: इंडिगो की आज 600 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट से सभी घरेलू उड़ानें रद्द; दूसरी उड़ानों के दाम आसमान पर!
Live now

IndiGo Flights LIVE Updates: इंडिगो की आज 600 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट से सभी घरेलू उड़ानें रद्द; दूसरी उड़ानों के दाम आसमान पर!

इंडिगो एयरलाइंस का संकट यात्रियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं लग रहा है। मुंबई, दिल्ली और कई बड़े एयरपोर्ट्स पर लगातार चौथे दिन भी अफरा-तफरी मची है। किसी की फ्लाइट बिना बताए कैंसल कर दी गई, तो कोई घंटों से री-शेड्यूल का इंतजार कर रहा है।

इंडिगो में संकट गहराया- India TV Paisa Image Source : ANI इंडिगो में संकट गहराया

IndiGo Flights LIVE Updates: मुंबई-दिल्ली समेत देश के कई हवाई अड्डों पर शुक्रवार सुबह भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का संकट और गहरा गया। सैकड़ों यात्री घंटों से टर्मिनल पर फंसे हैं। किसी की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, तो कोई अपने बच्चे के स्कूल प्रोग्राम से चूक गया। हालात यह हैं कि इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस ने टिकटों के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। जो टिकट 5-6 हजार में मिल रहा था, वह अब 30-40 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। ऐसे में यात्रियों का दर्द एयरपोर्ट पर साफ झलक रहा है।

Latest Business News

Live updates : Indigo Flights cancellation

  • 12:53 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    शिवसेना सांसद ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

    शिवसेना (UBT) सांसद अनिल देसाई ने कहा कि इंडिगो फ्लाइट संकट के पीछे स्मॉग समेत कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अधूरी इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवस्था के लिए सरकार भी जिम्मेदार है और इसकी मार यात्रियों पर पड़ रही है। टिकट कैंसिल पर भारी चार्ज, नो-शो नियम और अधूरी पॉलिसी यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही हैं।

  • 12:38 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली एयरपोर्ट पर कम हो रही भीड़

    जानकारी के अनुसार, पहले इंडिगो की तरफ से जानकारी दी गई की दोपहर 3:00 बजे तक सभी फ्लाइट कैंसिल है, लेकिन अब यह इनफॉरमेशन सामने है की रात 12:00 तक सभी डोमेस्टिक फ्लाइट इंडिगो की कैंसिल कर दी गई, जिसके बाद धीरे-धीरे एयरपोर्ट पर भीड़ कम भी हो रही है।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    इंडिगो की ऑन-टाइम परफॉर्मेंस गिरी

    इंडिगो की पंक्चुअलिटी में भारी गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि देश के छह प्रमुख मेट्रो हवाई अड्डों पर इसकी ऑन-टाइम परफॉर्मेंस केवल 8.5% रही। यह आंकड़ा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सामने आया है, जो एयरलाइन की गंभीर परिचालन चुनौतियों को दर्शाता है।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Shivendra Singh

    अलग-अलग शहरों से कैंसिल हुई फ्लाइट्स की लिस्ट

    • दिल्ली- 225
    • हैदराबाद- 92
    • बेंगलुरु- 102
    • मुंबई- 104
    • चेन्नई- 31
    • पुणे- 22
    • श्रीनगर- 10
  • 11:51 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    बेंगलुरु हवाई अड्डे पर परेशान होते यात्री

    बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की 400 से अधिक फ्लाइट्स रद्द होने के बाद फंसे यात्री अपने बैगेज की तलाश काउंटर के पास करते नजर आए। कई यात्रियों को न केवल उड़ान रद्द होने का झटका लगा बल्कि उनका सामान भी समय पर नहीं मिल रहा था।

    Image Source : PTIबेंगलुरु एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी!

  • 11:37 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    इंडिगो पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी नाराज

    इंडिगो की उड़ानों में रद्द और देरी पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने संसद में कॉलिंग अटेंशन जमा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्री यात्रियों की बजाय एयरलाइन की मदद कर रहे हैं, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द हो रही हैं।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली से Indigo की सभी उड़ानें रद्द

    दिल्ली हवाई अड्डे से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें शुक्रवार मध्यरात्रि तक रद्द कर दी गई हैं, यह जानकारी हवाई अड्डा ऑपरेटर DIAL ने दी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि पहले ही कर लें और यात्रा में होने वाली असुविधाओं के लिए तैयार रहें।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

    पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले भुवनेश्वर जाने के लिए टिकट बुक की थी। सुबह उन्हें संदेश मिला कि फ्लाइट समय पर है, लेकिन चेक-इन के समय पता चला कि फ्लाइट कैंसल हो चुकी है। अगली दिन की फ्लाइट भी रद्द थी और इस हफ्ते कोई ऑप्शन नहीं बचा। एयरलाइन ने जिम्मेदारी नहीं ली और मौसम को कारण बताया। टिकट 10,000 रुपये का था और रिफंड अभी तक नहीं मिला।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    हैदराबाद की 92 उड़ानें हुई प्रभावित

    5 दिसंबर की स्थिति के अनुसार, इंडिगो की उड़ानों में रद्द होने की संख्या सामने आई है। आज हैदराबाद में आने वाली उड़ानों में 43 और जाने वाली उड़ानों में 49 फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं। यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग में बदलाव करना पड़ सकता है।

  • 10:53 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल यात्री परेशान

    दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल होने पर यात्री काफी परेशान हुए। वहीं, दूसरी उड़ानों ने अपने किराये कई गुना तक बढ़ा दिए।