A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndiGo संकट से यात्रियों को बड़ा झटका! दिल्ली से मुंबई, चेन्नई का किराया 80 हजार के पार; अन्य रूट्स का देखें हाल

IndiGo संकट से यात्रियों को बड़ा झटका! दिल्ली से मुंबई, चेन्नई का किराया 80 हजार के पार; अन्य रूट्स का देखें हाल

इंडिगो संकट का असर अब सिर्फ फ्लाइट कैंसिलेशन और घंटों की देरी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके चलते हवाई किराया भी अचानक आसमान छूने लगा है। हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं जहां ठप हो गई हैं, वहीं जो लोग जरूरी काम से दूसरे शहरों में जाना चाहते हैं, उन्हें अब टिकटों के दाम सुनकर भी झटका लग रहा है।

इंडिगो संकट के बीच...- India TV Paisa Image Source : PTI इंडिगो संकट के बीच आसमान छूने लगे टिकट के दाम

इंडिगो के देशभर में जारी संकट का असर अब सीधे यात्रियों की जेब पर पड़ने लगा है। हजारों उड़ानों के कैंसिल और लेट होने के बाद अचानक एयर किरायों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। खासतौर पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों के रूट्स पर टिकट दोगुने से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं। यात्रियों को मजबूरी में जितनी जल्दी हो सके वैकल्पिक फ्लाइट बुक करनी पड़ रही है, वहीं ट्रैवल पोर्टल्स और एयरलाइन सिस्टम्स पर किरायों में तेज उतार-चढ़ाव जारी है।

पिछले दो दिनों में इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गईं, जबकि सैकड़ों ने देरी से उड़ान भारी। दिल्ली एयरपोर्ट से आज रात तक सभी घरेलू उड़ानें रद्द किए जाने के कारण मांग अचानक बढ़ गई है, जिसके चलते दूसरी एयरलाइंस ने भी किराए बढ़ा दिए हैं। दिल्ली-मुंबई रूट पर सामान्य दिनों में 5000-7000 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 38,000 से 50,000 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह दिल्ली-चेन्नई का किराया 9000-10000 रुपये से बढ़कर 81 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

Image Source : Skyscannerदिल्ली से मुंबई और चेन्नई का किराया

अन्य रूट्स का हाल

  • दिल्ली-बेंगलुरु का किराया 6000-8000 रुपये से बढ़कर 43 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
  • दिल्ली-पटना का किराया 4000-5000 रुपये से बढ़कर 23 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है।
  • दिल्ली-हैदराबाद का किराया 5000-7000 रुपये से बढ़कर 36 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

 Image Source : Skyscannerदिल्ली से पटना, बेंगलुरु और हैदराबाद का किराया

  • दिल्ली-अहमदाबाद की टिकट, जो अमूमन 3000-4000 रुपये की होती है, वो अब बढ़कर 23 हजार रुपये तक पहुंच गई है।
  • दिल्ली-कोलकाता का किराया 7000-9000 रुपये से बढ़कर 62 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
  • दिल्ली-गोवा का किराया 5000-6000 रुपये से बढ़कर 30 हजार रुपये के पार पहुंच गया है।

Image Source : Skyscannerदिल्ली से अहमदाबाद, कोलकाता और गोवा 

Latest Business News