A
Hindi News पैसा बिज़नेस ईरान एयरस्पेस बंद: Air India, Indigo, SpiceJet ने जारी किया अलर्ट, कुछ उड़ानें डायवर्ट तो कुछ पूरी तरह कैंसिल

ईरान एयरस्पेस बंद: Air India, Indigo, SpiceJet ने जारी किया अलर्ट, कुछ उड़ानें डायवर्ट तो कुछ पूरी तरह कैंसिल

ईरान में उभरते सुरक्षा संकट ने एविएशन सेक्टर में खलबली मचा दी है। ईरान द्वारा अपना एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के पहिए थमने लगे हैं। भारत की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इस संकट को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

एयर इंडिया ने जारी...- India TV Paisa Image Source : ANI एयर इंडिया ने जारी किया अलर्ट

ईरान में हालात बिगड़ने और उसके एयरस्पेस के बंद होने के कारण भारतीय एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए अलर्ट और ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपने-अपने X अकाउंट के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया है कि कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि कुछ उड़ानों को पूरी तरह रद्द करना पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने फ्लाइट स्टेटस की जांच करें और आवश्यकतानुसार ऑप्शन चुनें।

एयर इंडिया की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने बताया कि ईरान एयरस्पेस की बंदी और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उसकी उड़ानें अब दूसरे रास्तों से जा रही हैं। इसके कारण उड़ानों में देरी हो सकती है। वहीं, जिन उड़ानों का रूट डायवर्ट करना फिलहाल संभव नहीं है, उन्हें रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने फ्लाइट स्टेटस की जानकारी एयर इंडिया की वेबसाइट पर जाकर चेक करें। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उसकी प्रायोरिटी है और हुई असुविधा के लिए खेद जताया।

इंडिगो की एडवाइजरी

इंडिगो ने भी कहा कि ईरान एयरस्पेस की अचानक बंदी के कारण उनकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। एयरलाइन के टीमें स्थिति का आंकलन कर रही हैं और प्रभावित यात्रियों को फ्लेक्सिबल रि-बुकिंग या रिफंड के विकल्प प्रदान कर रही हैं। इंडिगो ने यह भी कहा कि यह परिस्थिति एयरलाइन के कंट्रोल से बाहर है और यात्रियों से सहयोग की उम्मीद है।

स्पाइसजेट की एडवाइजरी

स्पाइसजेट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी उनकी वेबसाइट या 24x7 हेल्पलाइन नंबरों पर चेक करें। एयरस्पेस बंदी के कारण कुछ उड़ानों में बदलाव हो सकता है और यात्रियों को सुविधा के अनुसार रि-बुकिंग या सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

यात्रियों से अनुरोध

विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान की एयरस्पेस बंदी के कारण भारत से यूरोप, मध्यपूर्व और अमेरिका जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी और रूट डायवर्शन का असर कई दिनों तक रह सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपने फ्लाइट स्टेटस की जांच करें और एयरलाइन द्वारा दिए गए विकल्पों का लाभ उठाएं।

Latest Business News