A
Hindi News पैसा बिज़नेस 180 की रफ्तार, नो VIP कल्चर, लग्जरी एक्सपीरिएंस... देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

180 की रफ्तार, नो VIP कल्चर, लग्जरी एक्सपीरिएंस... देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

जिस सफर में अब तक लंबा वक्त, थकान और भीड़ बड़ी चुनौती रही है, वहीं अब उसी सफर को तेज, आरामदायक और बराबरी के अनुभव में बदलने के लिए देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर उतरने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

भारत की पहली वंदे भारत...- India TV Paisa Image Source : PTI भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Vande Bharat Sleeper train: भारतीय रेलवे आज इतिहास के एक और बड़े मोड़ पर खड़ा है। तेज रफ्तार, हाईटेक सुविधाएं और बराबरी का सफर का अनोखा संगम लेकर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज पटरी पर उतरने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी और पूर्वोत्तर भारत की लंबी दूरी की रेल यात्रा को नई पहचान देगी।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह से एयर-कंडीशंड होगी और यात्रियों को एयरलाइन जैसा आरामदायक एक्सपीरिएंस देगी, लेकिन किराया आम यात्रियों की पहुंच में रहेगा। इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे हावड़ा-गुवाहाटी के बीच सफर का समय करीब 2.5 घंटे कम हो जाएगा। अब यह यात्रा लगभग 12 से 13 घंटे में पूरी हो सकेगी, जो मौजूदा ट्रेनों के मुकाबले काफी तेज है।

नो VIP, बराबरी का सफर

इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 1AC, 2AC और 3AC श्रेणियां शामिल हैं। कुल 823 बर्थ्स के साथ इसे खासतौर पर रात की लंबी यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई VIP कल्चर नहीं होगा। हर यात्री बराबर होगा और केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की अनुमति मिलेगी। RAC या वेटिंग टिकट पर यात्रा संभव नहीं होगी, जिससे अव्यवस्था खत्म होगी।

हाईटेक सुविधाएं ऑनबोर्ड

सुविधाओं की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया है। ट्रेन में तेज इंटरनेट के लिए हाई-स्पीड Wi-Fi, सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, अपने आप खुलने-बंद होने वाले दरवाजे, आग लगने की स्थिति में फायर अलार्म और पूरी ट्रेन में ठंडी हवा के लिए सेंट्रल एसी सिस्टम दिया गया है। कोच के अंदर सीटें इस तरह डिजाइन की गई हैं कि लंबी दूरी का सफर करते समय शरीर को ज्यादा थकान न हो। साथ ही बेहतर रोशनी की व्यवस्था की गई है, जिससे रात में भी सफर आरामदायक रहे। खाने-पीने में भी यात्रियों को खास अनुभव मिलेगा, क्योंकि ट्रेन में स्थानीय स्वाद को ध्यान में रखते हुए बंगाली और असमी व्यंजन परोसे जाएंगे।

उद्घाटन विशेष ट्रेन के विस्तृत समय और ठहराव का विवरण इस प्रकार है:

स्टेशन आगमन प्रस्थान
मालदा टाउन --- 01:00 PM
अलुआबाड़ी रोड जंक्शन 03:00 PM 03:05 PM
न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन 03:45 PM 03:55 PM
जलपाईगुड़ी रोड 04:30 PM 04:35 PM
न्यू कूचबिहार 05:45 PM 05:50 PM
न्यू अलीपुरद्वार 06:05 PM 06:10 PM
न्यू बोंगईगांव जंक्शन 07:40 PM 07:45 PM
रंगिया जंक्शन 09:10 PM 09:15 PM
कामाख्या जंक्शन 10:45 PM ---

हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत स्लीपर

रेल मंत्रालय ने 27576/27575 कामाख्या-हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी। इसके शुरू होने से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी और व्यापार, पर्यटन व क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

मेक इन इंडिया ट्रेन

यह ट्रेन पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार की गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान करीब 4000 करोड़ रुपये की रेल, सड़क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की बढ़ती यात्रा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है।

Latest Business News