A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI ने तय की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत, 1 यूनिट के लिए दिए जाएंगे ₹9600, चेक करें डिटेल्स

RBI ने तय की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत, 1 यूनिट के लिए दिए जाएंगे ₹9600, चेक करें डिटेल्स

SGB स्कीम 8 साल में मैच्यॉर होती है, लेकिन इससे 5 साल के बाद प्रीमैच्यॉर एग्जिट लिया जा सकता है। ये स्कीम 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती थी।

Sovereign Gold Bond, SGB, SGB 2020-21 series 1, SGB 2020-21 series 1 premature redemption date, SGB - India TV Paisa Image Source : PTI IBJA द्वारा प्रकाशित भाव के औसत आधार पर तय होती है कीमत

RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम, 2020-21 की पहली सीरीज के लिए प्रीमैच्यॉर रीडेम्पशन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आरबीआई ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन में बताया कि SGB स्कीम, 2020-21 की पहली सीरीज के तहत प्रीमैच्यॉर रीडेम्पशन के लिए 28 अप्रैल, 2025 की तारीख निर्धारित की गई है। आरबीआई ने इसके लिए 9600 रुपये प्रति यूनिट की कीमत तय की है। बताते चलें कि SGB स्कीम, 2020-21 की पहली सीरीज के तहत 28 अप्रैल, 2020 को गोल्ड बॉन्ड यूनिट्स जारी किए थे।

8 साल में मैच्यॉर होती है SGB स्कीम

बताते चलें कि SGB स्कीम 8 साल में मैच्यॉर होती है, लेकिन इससे 5 साल के बाद प्रीमैच्यॉर एग्जिट लिया जा सकता है। ये स्कीम 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती थी। यूनिट्स जारी होने की तारीख से 5 साल पूरा होने पर इसे बेचकर निकला जा सकता था। हालांकि, सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बंद कर दिया है। 

आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में क्या लिखा

आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा, "सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर भारत सरकार के नोटिफिकेशन F. No. 4(4)-B(W&M)/2020 दिनांक 13 अप्रैल, 2020 (SGB 2020-21 Series I - Issue date April 28, 2020) के अनुसार, गोल्ड बॉन्ड के प्रीमैच्यॉर रिडेम्पशन की अनुमति ऐसे गोल्ड बॉन्ड के जारी होने की तारीख से 5वें साल के बाद दी जा सकती है, जिस तारीख को ब्याज देय होगा। तदनुसार, उपरोक्त किश्त के प्रीमैच्यॉर रीडेम्पशन की अगली देय तारीख 28 अप्रैल, 2025 होगी।"

IBJA द्वारा प्रकाशित भाव के औसत आधार पर तय होती है कीमत 

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा, "एसजीबी का रिडेम्पशन प्राइस, रिडेम्पशन की तारीख से पिछले तीन कारोबारी दिनों के 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा, जैसा कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित किया जाता है। तदनुसार, 28 अप्रैल, 2025 को देय प्रीमैच्यॉर रिडेम्पशन के लिए रिडेम्पशन प्राइस तीन कारोबारी दिनों यानी 23 अप्रैल, 24 अप्रैल और 25 अप्रैल, 2025 के लिए सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर एसजीबी की प्रति यूनिट 9,600 रुपये होगा।" 

Latest Business News