A
Hindi News पैसा बिज़नेस वंदे भारत स्लीपर का चल गया जादू, 27 जनवरी तक एक भी सीट खाली नहीं; रेलवे की हो गई बल्ले-बल्ले!

वंदे भारत स्लीपर का चल गया जादू, 27 जनवरी तक एक भी सीट खाली नहीं; रेलवे की हो गई बल्ले-बल्ले!

भारतीय रेलवे की नई पेशकश वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने लॉन्च होते ही यात्रियों के दिलों में खास जगह बना ली है। जिस ट्रेन को देश की पहली अत्याधुनिक शयनयान वंदे भारत के तौर पर पेश किया गया, उसकी पहली ही व्यावसायिक यात्रा जबरदस्त हिट साबित हुई।

वंदे भारत स्लीपर...- India TV Paisa Image Source : PTI वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने शुरू होते ही यात्रियों के दिलों पर कब्जा जमा लिया है। अत्याधुनिक सुविधाओं और लग्जरी यात्रा के वादे के साथ उतरी यह ट्रेन लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय हो गई कि इसकी पहली यात्रा से पहले ही सभी टिकट बिक गए। कामाख्या से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को यात्रियों से ऐसी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है कि 27 जनवरी तक एक भी सीट खाली नहीं बची।

रेलवे के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ट्रेन नंबर 27576) के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे से भी कम समय में सभी श्रेणियों की सीटें फुल हो गईं। 19 जनवरी की सुबह 8 बजे पीआरएस और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जैसे ही बुकिंग शुरू हुई, कुछ ही घंटों में यात्रियों ने सभी टिकट झटपट बुक कर लिए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इतनी तेजी से टिकटों का बिकना यात्रियों में इस नई ट्रेन को लेकर उत्साह और भरोसे को साफ दर्शाता है।

Image Source : IRCTCवंदे भारत स्लीपर की टिकट पूरी बुक

17 जनवरी को लॉन्च हुई थी ट्रेन

गौरतलब है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन 22 जनवरी से कामाख्या से और 23 जनवरी से हावड़ा से अपनी पहली यात्रा शुरू कर रही है। पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत को जोड़ने वाली यह नई रेल सेवा न सिर्फ यात्रा समय को बेहतर बनाएगी, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय नाइट जर्नी का अनुभव भी देगी।

वंदे भारत स्लीपर की खासियतें

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक कोच, बेहतर सस्पेंशन, आरामदायक बर्थ, साफ-सुथरे टॉयलेट और उन्नत सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। यही वजह है कि यात्रियों ने इसे हाथों-हाथ लिया और लॉन्च के साथ ही ट्रेन हाउसफुल हो गई।

इस ट्रेन के टिकट नियम अलग

हालांकि, इस ट्रेन के साथ टिकट रद्द करने के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत 2 ट्रेनों में यदि ‘कंफर्म’ टिकट निर्धारित प्रस्थान समय से आठ घंटे के भीतर रद्द किया जाता है, तो कोई भी राशि वापस नहीं मिलेगी। वहीं, 72 घंटे से पहले टिकट रद्द करने पर किराये का 25 प्रतिशत शुल्क काटा जाएगा।

Latest Business News