A
Hindi News पैसा गैजेट गूगल टीवी ने बच्चों के लिए पेश किया ये खास फीचर, जानिए क्या होगा फायदा

गूगल टीवी ने बच्चों के लिए पेश किया ये खास फीचर, जानिए क्या होगा फायदा

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने सोमवार को गूगल टीवी पर बच्चों के लिए अलग प्रोफाइल की घोषणा की

<p>Google TV</p>- India TV Paisa Google TV

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने सोमवार को गूगल टीवी पर बच्चों के लिए अलग प्रोफाइल की घोषणा की, जो माता-पिता को यह चुनने में मदद करेगा कि उनके लिए कौन से एप उपयुक्त हैं। माता-पिता अपने बच्चे के लिए एक मौजूदा गूगल अकाउंट जोड़ सकते हैं या सिर्फ उनके नाम और उम्र के साथ एक नया प्रोफाइल बना सकते हैं।

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

अमेरिका में इस महीने से शुरू होकर और अगले कुछ महीनों में वैश्विक रूप से गूगल टीवी और अन्य गूगल टीवी उपकरणों के साथ द स्पोर्ट फॉर किड्स प्रोफाइल्स का रोल आउट हो जाएगा। तकनीकी दिग्गज कंपनी ने एक बयान में कहा, "माता-पिता अपने बच्चे की प्रोफाइल में एप के लिए चुनाव कर पाएंगे।"

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

कंपनी ने इसे किड्स-फ्रेंडली एप बताते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए काफी सरल होगी। आने वाले हफ्तों में गूगल अवतार भी पेश करेगा, ताकि बच्चे अपने हितों के आधार पर एक प्रोफाइल तस्वीर चुन सकें। कंपनी ने बच्चों के परिजनों को इसकी खासियत बताते हुए कहा, "अपने बच्चों को अपनी प्रोफाइल पर जाने से रोकने के लिए, आप प्रोफाइल लॉक को चालू कर सकते हैं, ताकि केवल आप ही अपने पिन से बदलाव कर सकें।"

कंपनी ने यह भी कहा कि अपने फोन से आप देख सकते हैं कि आपके बच्चे अपने पसंदीदा ऐप में कितना समय बिता रहे हैं, एप्स को ब्लॉक और अनब्लॉक कर रहे हैं। एप गतिविधि को नियंत्रित करने के साथ ही अन्य कई फीचर्स भी दिए गए हैं।

Latest Business News