A
Hindi News पैसा गैजेट पिछले साल 6.48 करोड़ लोगों ने खरीदा ये फोन, देखिए टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट

पिछले साल 6.48 करोड़ लोगों ने खरीदा ये फोन, देखिए टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट

मार्केट रिसर्च फर्म Omdia ने पिछले साल सबसे ज्यादा बेचे गए स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है। 

<p>पिछले साल 6.48 करोड़...- India TV Paisa पिछले साल 6.48 करोड़ लोगों ने खरीदा ये फोन, देखिए टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट 

बीता साल 2020 पूरी तरह से कोरोना की गिरफ्त में रहा। मार्च के बाद से दुनिया भर में व्यवसायिक ​गतिविधियां थम गईं। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी स्मार्टफोन का बाजार गुलजार रहा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इस दौरान जमकर मोबाइल बेचे। बिक्री के मामले में टॉप 10 मोबाइल फोन की बात करें तो सिर्फ 3 कंपनियों Apple, सैमसंग और शाओमी का ही दबदबा है। मार्केट रिसर्च फर्म Omdia ने पिछले साल सबसे ज्यादा बेचे गए स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है।

Omdia द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 2020 में सबसे ज्यादा फोन एप्पल ने बेचे। कंपनी के iPhone 11 की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके कुल 64.8 मिलियन (6.48 करोड़) यूनिट्स बेची गईं। iPhone 11 का एवरेज सेलिंग प्राइस भी सबसे ज्यादा 754 डॉलर रहा। 2019 की बात करें तो इस साल भी एप्पल का उस साल लॉन्च किया गया iPhone XR लिस्ट में टॉप पर था। कंपनी ने 2019 में 4.63 करोड़ फोन बेचे थे। 

2020 के टॉप 10 सेलिंग स्मार्टफोन्स में एप्पल का दबदबा रहा। लिस्ट में दूसरा, तीसरा, सातवां और दसवां स्थान एप्पल का रहा। 2.42 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री के साथ iPhone SE दूसरे स्थान पर रहा। वहीं 2.33 करोड़ यूनिट्स के साथ iPhone 12 तीसरे नंबर पर रहा। वहीं 1.68 करोड़ फोन के साथ iPhone 12 Pro Max सातवें और 1.48 करोड़ फोन के साथ iPhone 12 Mini दसवें स्थान पर रहा। 

एप्पल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी सैंमसंग का दबदबा रहा। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का Galaxy A51 स्मार्टफोन ने 2.32 करोड़ यूनिट के साथ चौथा, वहीं Galaxy A21s 1.94 करोड़ यूनिट्स के साथ पांचवे स्थान पर रहा। Galaxy A01 1.69 मिलियन यूनिट्स के साथ छठे नंबर पर रहा। Galaxy A11 स्मार्टफोन ने 1.53 करोड़ यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर रहा है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन ने 1.5 करोड़ यूनिट्स बेचकर नौवां स्थान हासिल किया।

2020 में सबसे ज्यादा बेचे गए टॉप 10 स्मार्टफोन्स
  1. iPhone 11
  2. iPhone SE (2020)
  3. iPhone 12
  4. ग्लैक्सी A51
  5. ग्लैक्सी A21s
  6. ग्लैक्सी A01
  7. iPhone 12 Pro Max
  8. ग्लैक्सी A11
  9. रेडमी नोट 9 Pro
  10. iPhone 12 Mini

Latest Business News