A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi का ये फोन हो गया 3000 रुपये सस्ता, इसके सामने सैमसंग जैसे फोन भी लगेंगे महंगे

Xiaomi का ये फोन हो गया 3000 रुपये सस्ता, इसके सामने सैमसंग जैसे फोन भी लगेंगे महंगे

अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खास मौका है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का एक बेहद लोकप्रिय फोन अब 3000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है।

<p>Mi 10t</p>- India TV Paisa Image Source : MI Mi 10t

अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खास मौका है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का एक बेहद लोकप्रिय फोन अब 3000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। दरअसल Xiaomi ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 10T की कीमत में भारी कटौती कर दी है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में Mi 10T को दो वेरिएंट 6GB RAM और 8GB RAM में लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट के दाम को 3 हज़ार रुपये कम कर दिया गया है। कटौती होने के बाद अब Mi 10T के बेस वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत घटकर 32,999 रुपये हो गई है। वहीं 8GB+128GB वेरिएंट को 34,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

क्या हैं फोन के खास फीचर्स 

Mi 10T फोन के खास फीचर्स की बता करें तो इसमें 1080x2400 के पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यह MIUI 12 पर आधारित एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। साथ ही लाइटनिंग-फास्ट 5G कनेक्टिविटी के लिए X55 मॉडम दिया गया है। ये फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आता है, और इसमें 128 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वालकॉम एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। 

5000 mAh की बैटरी और शानदार कैमरा 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर सेंसर मौजूद है।  इस फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। पावर देने के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Latest Business News