A
Hindi News पैसा आईपीओ जेप्टो का बड़ा सरप्राइज: पब्लिक लिमिटेड बनते ही IPO की हलचल तेज, 4500 करोड़ का मेगा प्लान लीक!

जेप्टो का बड़ा सरप्राइज: पब्लिक लिमिटेड बनते ही IPO की हलचल तेज, 4500 करोड़ का मेगा प्लान लीक!

क्विक कॉमर्स सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी Zepto ने आखिर वह बड़ा कदम उठा लिया है, जिसका इंतजार निवेशक महीनों से कर रहे थे। पब्लिक होने की तैयारी में जुटी कंपनी अब पब्लिक लिमिटेड बन चुकी है।

Zepto ने नाम किया चेंज- India TV Paisa Image Source : OFFICIAL WEBSITE Zepto ने नाम किया चेंज

क्विक कॉमर्स की दुनिया में हलचल मचाने वाली जेप्टो ने आखिरकार वह बड़ा कदम उठा लिया है, जिसका इंतजार मार्केट लंबे समय से कर रहा था। कंपनी अब जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड नहीं रही, बल्कि आधिकारिक तौर पर जेप्टो लिमिटेड बन गई है। पब्लिक लिमिटेड स्टेटस मिलते ही बाजार में इसके IPO को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बढ़ गई है, और इसे 2026 की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक माना जा रहा है। रेगुलेटरी फाइलिंग से साफ हुआ है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस बदलाव पर मुहर लगा दी है।

4500 करोड़ का मेगा IPO प्लान

सूत्रों के मुताबिक, जेप्टो अपने IPO के जरिए लगभग 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेएम फाइनेंशियल जैसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकों को मर्चेंट बैंकर के रूप में चुना है। यह लाइनअप ही दिखा देता है कि कंपनी मार्केट में तगड़ी एंट्री का इरादा रखती है।

सिंगापुर से भारत वापसी

कंपनी पिछले कुछ महीनों से पब्लिक होने की तैयारी में लगी हुई है। बैंकर्स चुनते ही जेप्टो ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया और अपने बेस को सिंगापुर से वापस भारत शिफ्ट कर लिया। यह IPO-स्पेसिफिक रणनीति मानी जा रही है, जिससे कंपनी को रेगुलेटरी और टैक्सेशन स्टैंडपॉइंट से फायदा मिलेगा। पहले जेप्टो ने 2025 में लिस्ट होने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों आगे बढ़ा दिया गया। शिफ्टिंग के तुरंत बाद जेप्टो ने 7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 450 मिलियन डॉलर (करीब 3,750 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई, जिससे मार्केट में इसका प्रभाव और बढ़ा।

कड़ा कॉम्पिटिशन

क्विक कॉमर्स सेक्टर में जेप्टो की सबसे बड़ी टक्कर स्विगी इंस्टामार्ट और जोमाटो जोमैटो की ब्लिंकिट से है। यह इंडस्ट्री कैश बर्न के लिए मशहूर है, और इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि स्विगी नवंबर 2024 में लिस्ट हुई और 11,327 करोड़ रुपये का IPO 3.59 गुना भरा, जबकि जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eternal पहले ही QIP के जरिए 8,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। स्विगी भी 10,000 करोड़ रुपये का QIP ला रही है। इससे साफ है कि क्विक कॉमर्स में निवेश की भूख भी है और निरंतर फंड की जरूरत भी।

जेप्टो की बढ़ती ताकत

2021 में शुरू हुई इस कंपनी ने अब तक 1.8 अरब डॉलर जुटाए हैं। सितंबर 2025 तक जेप्टो के देशभर में 900 से ज्यादा डार्क स्टोर एक्टिव थे, जो 10-20 मिनट डिलीवरी मॉडल का मजबूत आधार बनाते हैं।

Latest Business News