A
Hindi News पैसा बाजार बीते हफ्ते इन 4 कंपनियों ने करायी अपने निवेशकों को 68 हजार करोड़ रुपये की कमाई, जानिये कहां मिला फायदा

बीते हफ्ते इन 4 कंपनियों ने करायी अपने निवेशकों को 68 हजार करोड़ रुपये की कमाई, जानिये कहां मिला फायदा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस रहीं।

<p>कैसा रहा बाजार का...- India TV Paisa Image Source : PTI कैसा रहा बाजार का बीता हफ्ता

नई दिल्ली। सेंसेक्स में बीता हफ्ता नये रिकॉर्ड स्तरों का रहा, हालांकि रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के बाद बाजार में गिरावट भी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस रहीं। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 43,703.55 करोड़ रुपये की गिरावट आई। 

कहां हुआ निवेशकों को फायदा
बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 26,832.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,874.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 24,628.79 करोड़ रुपये के उछाल से 6,41,108.34 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस ने सप्ताह के दौरान 9,358.6 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 12,19,577.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 7,639.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 14,10,557.79 करोड़ रुपये रही। 

जानिये कहां हुआ फायदा
इस रुख के उलट भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,948.73 करोड़ रुपये घटकर 3,68,407.96 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 12,796.03 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,49,176.18 करोड़ रुपये रह गया। सप्ताह के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 6,908.63 करोड़ रुपये घटकर 3,49,019.23 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 3,644.88 करोड़ रुपये टूटकर 4,36,390.78 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,503.96 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,16,587.81 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 1,901.32 करोड़ रुपये टूटकर 3,67,425.99 करोड़ रुपये रह गया। 

जानिये टॉप 10 में कौन है शामिल
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 प्रतिशत नीचे आया।

 

यह भी पढ़ें: कमाई का मौका: यहां लगाया पैसा तो हो सकता है 50% तक फायदा, दिग्गजों ने दी है सलाह

Latest Business News