A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: विदेशों में मजबूत रुख के साथ सोने में आई 100 रुपए की तेजी, चांदी के भी दाम बढ़े

Gold Rate Today: विदेशों में मजबूत रुख के साथ सोने में आई 100 रुपए की तेजी, चांदी के भी दाम बढ़े

बाजार सूत्रों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक बाजार और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग के समर्थन से सर्राफा कीमतों में तेजी आई।

Gold edges up by Rs 100, silver rises Rs 130- India TV Paisa Image Source : GOLD EDGES Gold edges up by Rs 100, silver rises Rs 130

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से अनुकूल संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 33,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सर्राफा कारोबारियों के संगठन ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने से चांदी भी 130 रुपए की तेजी के साथ 38,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोली गई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक बाजार और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग के समर्थन से सर्राफा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना और चांदी के भाव तेजी के साथ क्रमश: 1,344.90 डॉलर प्रति औंस और 14.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 33,720 और 33,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि गिन्नी (8ग्राम) 26,800 रुपए के पिछले स्तर पर बनी रही। 

चांदी हाजिर 130 रुपए बढ़कर 38,220 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 140 रुपए बढ़कर 37,256 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बना रहा। 

Latest Business News