A
Hindi News पैसा बाजार वैश्विक संकेतों के चलते Gold वायदा भाव कमजोर

वैश्विक संकेतों के चलते Gold वायदा भाव कमजोर

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोना वायदा भाव 1.57 प्रतिशत घटकर 33,669 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Gold futures weaken on global cues- India TV Paisa Gold futures weaken on global cues

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोना वायदा भाव 1.57 प्रतिशत घटकर 33,669 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स/MCX) पर अगस्त डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 537 रुपये यानी 1.57 प्रतिशत टूटकर 33,669 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 16,425 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह अक्टूबर डिलीवरी के लिए 6,071 लॉट के कारोबार में यह भाव 495 रुपये यानी 1.44 प्रतिशत गिरकर 33,925 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1.79 प्रतिशत घटकर 1,388.40 डॉलर प्रति औंस रहा। 

Latest Business News