A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: आज सोने में आई मामूली 45 रुपये की तेजी

Gold Price Today: आज सोने में आई मामूली 45 रुपये की तेजी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मामूली कमजोरी के साथ 1730 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.11 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

gold market price today minor hike on 16 march 2021- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO gold market price today minor hike on 16 march 2021

नई दिल्‍ली। मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 45 रुपये उछलकर 44,481 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले सोमवार को सोना 44,436 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 116 रुपये उछलकर 66,740 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि सोमवार को इसका बंद भाव 66,624 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्‍स पर सोने की कीमतों में हल्‍की कमजोरी की वजह से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 45 रुपये उछाल देखा गया। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना मामूली कमजोरी के साथ 1730 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.11 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, बंद होगी यह सरकारी कंपनी और सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा VRS

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 44,930 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 30 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,930 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 9,614 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,730.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Tata की इस कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बेच रही है सरकार...

चांदी वायदा कीमतों में नरमी

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 255 रुपये की गिरावट के साथ 67,414 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 255 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,414 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 11,967 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.47 प्रतिशत की नरमी के साथ 26.17 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सरकार ने लगाई 2,000 रुपये के नोट की छपाई पर रोक....

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम का वायदा भाव 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 171 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 25 पैसे यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 171 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,172 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मुख्यत: एल्युमीनियम वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें: OMG! पेट्रोल-डीजल का रेट 6 रुपये/लीटर तक बढ़ाने की तैयारी ...

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल वायदा भाव 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,165.80 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 10.10 रुपये यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,165.
80 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,200 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें: SBI के साथ खोलें कमाई वाला अकाउंट, मिलेगा 1350 रुपये का तुरंत फायदा

यह भी पढ़ें: Kia ने पेश किया अपनी नई कार का मॉडल, अगले महीने होगी लॉन्‍च

Latest Business News