A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोने की कीमत में आया 348 रुपए का उछाल, चांदी ने किया 47,500 का आंकड़ा पार

Gold Rate Today: सोने की कीमत में आया 348 रुपए का उछाल, चांदी ने किया 47,500 का आंकड़ा पार

एचडीएफसी सिक्यूरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 348 रुपए का उछाल देखा गया।

Gold prices jump Rs 348; silver zooms Rs 1,630- India TV Paisa Image Source : GOLD PRICES JUMP RS 348; Gold prices jump Rs 348; silver zooms Rs 1,630

नई दिल्‍ली। विदेशों में तेजी के रुख और डॉलर के सामने रुपए के कमजोर पड़ने की वजह से गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 348 रुपए उछलकर 39,115 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक चांदी भी आज 1630 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 47,580 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के सीनियर एनालिस्‍ट तपन पटेल ने बताया कि दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 348 रुपए का उछाल देखा गया। चांदी भी 1630 रुपए की तेजी के साथ 47,580 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर न्‍यूयॉर्क में सोना 1501 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए। अमेरिका में प्राइवेट पेरोल डाटा उम्‍मीद के अनुरूप न आने की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में उछाल आया। इसके अलावा अमेरिका द्वारा यूरोपीय उत्‍पादों पर शुल्‍क लगाए जाने की घोषणा से भी सोने की कीमतों को बल मिला।  

इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत 38,767 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 45,950 रुपए प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी। गांधी जयंती के उपलक्ष्‍य में 2 अक्‍टूबर यानि बुधवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में अवकाश था।

गुरुवार को भारतीय रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 71.35 के स्‍तर पर खुला। रुपए में यह गिरावट क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि और पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों के बाहर निकलने की वजह से आई है।

Latest Business News