Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: ज्‍वेलर्स की खरीदारी से सोना 70 रुपए हुआ महंगा, 10 ग्राम का भाव हुआ 33,330 रुपए

Gold Rate Today: ज्‍वेलर्स की खरीदारी से सोना 70 रुपए हुआ महंगा, 10 ग्राम का भाव हुआ 33,330 रुपए

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि, विदेशों में कमजोरी का रुख होने से लाभ पर कुछ अंकुश लग गया।

Gold prices rise by Rs 70 on jewellers' buying- India TV Paisa Image Source : GOLD PRICES RISE Gold prices rise by Rs 70 on jewellers' buying

नई दिल्ली। आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 70 रुपए की तेजी के साथ 33,330 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के अधिक उठाव के चलते सोने की ही तरह चांदी का भाव भी 50 रुपए की तेजी के साथ 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि, विदेशों में कमजोरी का रुख होने से लाभ पर कुछ अंकुश लग गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव हानि दर्शाता हुआ 1,295.70 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 14.85 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 70-70 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,330 रुपए और 33,160 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा। 

इस बीच, चांदी हाजिर की कीमत 50 रुपए की तेजी के साथ 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 14 रुपए बढ़कर 37,524 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। 
चांदी सिक्का लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 

Latest Business News