A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोना 50 और चांदी 550 रुपए हुई महंगी, वैश्विक रुख में आई मजबूती

Gold Rate Today: सोना 50 और चांदी 550 रुपए हुई महंगी, वैश्विक रुख में आई मजबूती

मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 50 रुपए सुधर कर 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्‍ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 50 रुपए सुधर कर 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 550 रुपए सुधरकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आप‍को बता दें कि चुनाव आयोग ने आज मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीख का भी ऐलान किया है।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में मजबूत रुख के अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ओर से मांग आने से सोने के भाव में सुधार हुआ। वैश्विक स्तर पर सोना बढ़कर 1,202.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी चढ़कर 14.63 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपए सुधर कर क्रमश: 31,900 रुपए और 31,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को सोना 250 रुपए गिरा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए प्रति इकाई के पूर्व स्तर पर ही टिकी रही। 

वहीं, चांदी हाजिर 550 रुपए उछलकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 430 रुपए मजबूत होकर 39,275 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 73,000 रुपए और 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर स्थिर रहे। 

Latest Business News