A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: रिकॉर्ड स्‍तर से नीचे आया सोना, 163 रुपए घटकर भाव हुआ 36,807 रुपए प्रति 10 ग्राम

Gold Rate Today: रिकॉर्ड स्‍तर से नीचे आया सोना, 163 रुपए घटकर भाव हुआ 36,807 रुपए प्रति 10 ग्राम

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक प्रवृत्ति के बीच स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोने के भाव पर असर पड़ा।

Gold slips from all-time high level, falls Rs 163- India TV Paisa Image Source : GOLD SLIPS FROM ALL-TIME Gold slips from all-time high level, falls Rs 163

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव सोमवार को 163 रुपए टूटकर 36,807 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी दी। सोना सोमवार को 36,970 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। औद्योगिक और सिक्का बनाने वाली इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी की कीमत भी 80 रुपए घटकर 43,020 रुपए किलो रह गई।

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक प्रवृत्ति के बीच स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोने के भाव पर असर पड़ा। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का मूल्य मामूली रूप से घटकर 1,462.50 डॉलर और चांदी का भाव कम होकर 16.43 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 163 रुपए घटकर 36,807 रुपए, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 165 रुपए कम होकर 36,635 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। गिन्नी की कीमत 27,600 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।

वहीं, चांदी तैयार का भाव 80 रुपए घटकर 43,020 रुपए किलो, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी 112 रुपए टूटकर 42,291 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का की कीमत लिवाल 85,000 रुपए और बिकवाल 86,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रही। 

Latest Business News