A
Hindi News पैसा बाजार भारत में तेजी से बढ़ा कमोडिटी बाजार, NCDEX का औसत दैनिक कारोबार मूल्य जुलाई में हुआ दो गुना

भारत में तेजी से बढ़ा कमोडिटी बाजार, NCDEX का औसत दैनिक कारोबार मूल्य जुलाई में हुआ दो गुना

जुलाई में NCDEX का प्रदर्शन, कृषि मूल्य श्रृंखला में आवश्यक जोखिम प्रबंधन उत्पाद उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयासों का परिणाम है

<p>भारत में तेजी से बढ़ा...- India TV Paisa Image Source : NCDEX भारत में तेजी से बढ़ा कमोडिटी बाजार, NCDEX का औसत दैनिक कारोबार मूल्य जुलाई में हुआ दो गुना 

मुंबई। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जुलाई में उसका औसत दैनिक कारोबार मूल्य (एडीटीवी), पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़कर 2,151 करोड़ रुपये हो गया। एनसीडीईएक्स ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2020 के दौरान एग्री कमोडिटी एक्सचेंज का एडीटीवी 785 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह, एनसीडीईएक्स के कृषि-डेरिवेटिव खंड में बाजार हिस्सेदारी पहले के 70 प्रतिशत से बढ़कर 79 प्रतिशत हो गयी। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

रिफाइंड सोयाऑयल ने जुलाई 2020 में 176 करोड़ रुपये से 218 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 560 करोड़ रुपये के एडीटीवी रिकॉर्ड करते हुए देश के कृषि-डेरिवेटिव वर्ग में अपना पहला स्थान बनाए रखा। एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण रस्ते ने कहा, ‘‘जुलाई में हमारा प्रदर्शन, कृषि मूल्य श्रृंखला में आवश्यक जोखिम प्रबंधन उत्पाद उपलब्ध कराने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।’’ 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

सरसों के अनुबंध में एडीटीवी जुलाई में बढ़कर 382 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सोयाबीन में यह 337 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन महीने में चना डेरिवेटिव्स के मामले एडीटीवी 221 प्रतिशत वृद्धि के साथ 308 करोड़ रुपये और बिनौला तेल खली में 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 157 करोड़ रुपये रही। 

Latest Business News