A
Hindi News पैसा बाजार पेनी स्टॉक घोटाला: इनकम टैक्‍स विभाग ने पकड़ी 38,000 करोड़ रुपए की टैक्‍स चोरी, जारी किए जा रहे हैं नोटिस

पेनी स्टॉक घोटाला: इनकम टैक्‍स विभाग ने पकड़ी 38,000 करोड़ रुपए की टैक्‍स चोरी, जारी किए जा रहे हैं नोटिस

इनकम टैक्‍स विभाग ने पेनी स्‍टॉक के जरिये तकरीबन 38,000 करोड़ रुपए की टैक्‍स चोरी का पता लगाया है। कई कंपनियों ने इस टैक्‍स चोरी को अंजाम दिया है।

पेनी स्टॉक घोटाला: इनकम टैक्‍स विभाग ने पकड़ी 38,000 करोड़ रुपए की टैक्‍स चोरी, जारी किए जा रहे हैं नोटिस- India TV Paisa पेनी स्टॉक घोटाला: इनकम टैक्‍स विभाग ने पकड़ी 38,000 करोड़ रुपए की टैक्‍स चोरी, जारी किए जा रहे हैं नोटिस

KeyHighlights

  • इनकम टैक्‍स विभाग ने पेनी स्‍टॉक शेयरों के जरिये 38,000 करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी का पता लगाया।
  • अब तक 147 लोगों को जारी किए जा चुके हैं कारण बताओ नोटिस।
  • मुंबई में 8,000 करोड़ की टैक्‍स चोरी, एक हजार कंपनियां पाई गईं संलिप्त

Latest Business News