A
Hindi News पैसा बाजार Happy Independence Day के मूड में दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स 207 प्वाइंट बढ़कर 37852 पर बंद

Happy Independence Day के मूड में दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स 207 प्वाइंट बढ़कर 37852 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए हैं

Sensex and Nifty gains on Tuesday- India TV Paisa Sensex and Nifty gains on Tuesday

नई दिल्ली। देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही भारतीय शेयर बाजार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेज दी हैं। सोमवार को बाजार में जो गिरावट आई थी उसकी भरपायी काफी हद तक आज मंगलवार को हो गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 37932.40 का ऊपरी स्तर छुआ है और 207.10 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37852 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ने भी दिन के कारोबार में 11452.45 का ऊपरी स्तर छुआ है और 79.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11435.10 पर बंद हुआ। बाजार में आज फार्मा और बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा मीडिया और रियल्टी शेयरों में भी मजबूती आई है।

निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियों में मजबूती आई है और सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों में तेजी आयी है। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे सन फार्मा, यश बैंक, लुपिन, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर रहे। सन फार्मा के शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत पूरे फार्मा सेक्टर में मजबूती देखने को मिली है।

Latest Business News