A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: ऑल टाइम हाई छूकर लुढ़का सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट

Stock Market: ऑल टाइम हाई छूकर लुढ़का सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट

वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच लाभ हासिल करने से जुड़ा शुरुआती बढ़त खोते हुए नीचे चला गया।

<p>Stock Market: ऑल टाइम हाई छूकर...- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market: ऑल टाइम हाई छूकर लुढ़का सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट

मुंबई। सेंसक्स बृहस्पतिवार को 200 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ खुला लेकिन वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच जल्द ही लाभ हासिल करने से जुड़ा शुरुआती बढ़त खोते हुए नीचे चला गया। इस दौरान 54,576.64 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 8.33 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,361.44 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 16,249.85 के स्तर पर पहुंच गया।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत का नुकसान हुआ, इसके बाद टाइटन, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक आते हैं। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक बढ़त हासिल करने वाली कंपनियों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 546.41 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 54,369.77 के अपने नये उच्चतम स्तर पर, और निफ्टी 128.05 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर अपने उच्चतम स्तर 16,246.85 पर बंद हुआ था।

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 2,828.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 70.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

Latest Business News