A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी में धीमा कारोबार

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी में धीमा कारोबार

पिछले सत्र में सेंसेक्स 145.29 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 55,582.58 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 16,563.05 पर बंद हुआ था।

<p>कमजोर वैश्विक...- India TV Paisa Image Source : AP कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी में धीमा कारोबार

मुंबई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को धीमी शुरुआत देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 100 अंक से अधिक टूटने के बाद खबर लिखे जाने तक 64.21 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 55,646.79 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 14.95 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 16,578 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया बढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में शामिल थे। हालांकि, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 145.29 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 55,582.58 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 16,563.05 पर बंद हुआ था। 

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत बढ़कर 69.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटा 

अमेरिकी मुद्रा में तेजी के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे गिरकर 74.27 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.23 पर खुला, और कमजोरी के साथ 74.27 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.24 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार सोमवार को पारसी नव वर्ष के कारण बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.70 पर था। 

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...

Latest Business News