शेयर बाजार में अक्सर किसी दिग्गज सीईओ के इस्तीफे की खबर निवेशकों को चौंका देती है और स्टॉक पर दबाव बना देती है। लेकिन गुरुवार को Eternal के साथ ठीक इसका उलटा देखने को मिला। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दीपिंदर गोयल के इस्तीफे की घोषणा के बावजूद Eternal के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और शुरुआती कारोबार में स्टॉक 7% से ज्यादा उछल गया। बाजार ने इस खबर से ज्यादा भरोसा कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों पर जताया।
बीएसई पर Eternal का शेयर शुरुआती कारोबार में 7.33% तक चढ़कर 304.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी दिसंबर 2025 तिमाही (Q3FY26) के दमदार नतीजों के बाद आई, जिसमें कंपनी ने मुनाफे और राजस्व दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया।
नेट प्रॉफिट बढ़ा
जोमैटोऔर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का ऑपरेशन करने वाली Eternal ने Q3 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 73% की सालाना बढ़त दर्ज की। कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 102 रुपये करोड़ हो गया। वहीं, ऑपरेशंस से होने वाली आय में 201% की जोरदार छलांग लगाते हुए यह 16,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी के मुताबिक, तिमाही के दौरान लाइक-टू-लाइक रेवेन्यू ग्रोथ 64% रही, जो बिजनेस की मजबूत मांग को दर्शाती है।
मजबूत ग्रोथ दिखी
मुनाफे की क्वालिटी भी बेहतर होती दिखी। दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA 28% की सालाना बढ़त के साथ 364 करोड़ रुपये रहा, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 63% का उछाल आया। खासतौर पर फूड डिलीवरी सेगमेंट ने स्थिर और मजबूत ग्रोथ दिखाई। इस सेगमेंट में एडजस्टेड रेवेन्यू 26% बढ़कर ₹2,413 करोड़ हो गया। नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) में 17% और ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) में 21% की बढ़त दर्ज की गई।
26% प्रतिशत बढ़ा EBITDA
फूड डिलीवरी बिजनेस का एडजस्टेड EBITDA 26% बढ़कर ₹531 करोड़ हो गया और EBITDA मार्जिन NOV के मुकाबले ऑल-टाइम हाई 5.4% पर पहुंच गया। वहीं, क्विक कॉमर्स सेगमेंट Blinkit ने निवेशकों को सबसे ज्यादा चौंकाया। Blinkit की NOV ग्रोथ 121% रही, जबकि लाइक-टू-लाइक NOV ग्रोथ 130% तक पहुंच गई। सबसे अहम बात यह रही कि पहली बार तिमाही आधार पर Blinkit का EBITDA मार्जिन पॉजिटिव हुआ और ₹4 करोड़ का एडजस्टेड EBITDA प्रॉफिट दर्ज किया गया।
Latest Business News