A
Hindi News पैसा बाजार जूलरी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी, Senco Gold 14% उछला, इस कंपनी ने बनाया नया 52-वीक हाई

जूलरी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी, Senco Gold 14% उछला, इस कंपनी ने बनाया नया 52-वीक हाई

सेंको गोल्ड का शेयर सबसे बेहतर प्रदर्शन करता दिखा। फेस्टिव डिमांड के चलते इन जूलरी कंपनियों के शेयर भाव में तेजी देखने को मिली। सिक्कों की बिक्री भी जोरदार बढ़ी।

सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के कारण वॉल्यूम पर कुछ दबाव जरूर रहा।- India TV Paisa Image Source : PIXABAY सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के कारण वॉल्यूम पर कुछ दबाव जरूर रहा।

शेयर बाजार में जूलरी सेक्टर की कंपनियों के शेयर में शुरुआती सत्र में जोरदार उछाल देखा गया। सेंको गोल्ड, टाइटन और कल्याण ज्वेलर्स जैसे प्रमुख ज्वेलरी स्टॉक्स शुरुआती कारोबार में 14% तक चढ़ गए। livemint की खबर के मुताबिक, इन कंपनियों के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे इनके द्वारा जारी किया गया Q3FY26 का मजबूत बिजनेस अपडेट रहा। सेंको गोल्ड का शेयर सबसे बेहतर प्रदर्शन करता दिखा और करीब 14% की तेजी के साथ ₹368.85 के दिन के उच्च स्तर तक पहुंच गया। 

वहीं, टाइटन के शेयर 4% उछलकर BSE पर ₹4,285 के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। इधर, कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 2.60% बढ़कर ₹513.65 पर कारोबार करता दिखा। कंपनियों का कहना है कि त्योहारों की मजबूत मांग के चलते कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली, हालांकि सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के कारण वॉल्यूम पर कुछ दबाव जरूर रहा।

सेंको गोल्ड: 51% की सालाना ग्रोथ

सेंको गोल्ड ने फेस्टिव सीजन के दौरान सालाना आधार पर 51% की शानदार ग्रोथ दर्ज की। कंपनी का कहना है कि उसका TTM रेवेन्यू करीब ₹8,000 करोड़ तक पहुंच चुका है, जो मजबूत ब्रांड पोजिशनिंग, लॉयल कस्टमर बेस और लगातार ग्रोथ को दर्शाता है। कंपनी ने चार अलग-अलग राज्यों में चार नए स्टोर खोले हैं और FY26 में 20 नए शोरूम खोलने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी ने भरोसा जताया है कि वह FY26 में 25% से ज्यादा सालाना ग्रोथ हासिल करेगी।

टाइटन के जूलरी बिजनेस में 41% की बढ़त

टाइटन का कहना है कि फेस्टिव डिमांड के चलते उसके ज्वेलरी पोर्टफोलियो में 41% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से एवरेज सेलिंग प्राइस में तेज उछाल के चलते आई, जिससे ग्राहकों की संख्या में आई कमी की भरपाई हो सकी। कंपनी का कहना है कि सोने के सिक्कों की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई। कुल मिलाकर, घड़ियां, आईकेयर और अन्य उभरते कारोबारों को मिलाकर टाइटन का कंज्यूमर बिजनेस रेवेन्यू सालाना आधार पर 40% बढ़ा। 

कल्याण ज्वेलर्स का मजबूत प्रदर्शन

कल्याण ज्वेलर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि Q3FY26 उसके लिए “बेहद उत्साहजनक” रहा। कंपनी ने बताया कि फेस्टिव सीजन की मजबूत मांग के चलते कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 42% की सालाना बढ़त दर्ज की गई। कंपनी का कहना है कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद दिवाली के बाद भी मांग मजबूत बनी रही। समान स्टोर बिक्री में करीब 27% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय रेवेन्यू सालाना आधार पर 36% बढ़ा। इस तिमाही के दौरान, कल्याण ज्वेलर्स ने भारत में 21 कल्याण शोरूम, यूके में 1 शोरूम और भारत में 14 कैंडरे शोरूम खोले। 

Latest Business News