A
Hindi News पैसा बाजार Share Market Today: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 250 अंकों का गोता; 25300 के नीचे आया निफ्टी

Share Market Today: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 250 अंकों का गोता; 25300 के नीचे आया निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार 29 जनवरी को शुरुआती कारोबार में मंदी के मूड में दिखा। ग्लोबल संकेतों में मिले-जुले रुख के बावजूद, सेंसेक्स 250.45 अंक गिरकर 82,094.23 पर आ गया, जबकि निफ्टी 60.80 अंक टूटकर 25,281.95 पर खुला।

खुलते ही गिरा शेयर...- India TV Paisa Image Source : ANI खुलते ही गिरा शेयर बाजार

Share Market today: भारतीय शेयर बाजार में 29 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 250.45 अंकों की गिरावट के साथ 82,094.23 पर और निफ्टी 60.80 अंकों की गिरावट के साथ 25,281.95 पर खुला। ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला। रुपये ने शुरुआती कारोबार में 91.99 का नया रिकॉर्ड निचला स्तर छूते हुए 92 के पार कारोबार किया। पिछला बंद भाव 91.79 था।

आज लगभग 1334 शेयर बढ़त के साथ खुले, 1070 शेयर गिरे और 166 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे। निफ्टी पर L&T, हिंडाल्को, ONGC, कोल इंडिया और JSW स्टील बड़े गेनर्स में शामिल रहे। वहीं, मारुति सुजुकी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और इंटरग्लोब एविएशन लूजर्स की लिस्ट में रहे। निवेशकों में सावधानी देखने को मिली क्योंकि वैश्विक संकेत मिश्रित थे और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने विदेशी निवेशकों के रुख को प्रभावित किया।

स्टॉक्स पर नजर

  • Rail Vikas Nigam: Northern Railway के लिए Rs 1,201.35 करोड़ के प्रोजेक्ट में Rail Vikas Nigam–GPT joint venture ने सबसे कम बोली लगाई। इस परियोजना में वाराणसी के पास गंगा नदी पर 11 नए रेल-कम-रोड ब्रिज बनाना शामिल है, जिसमें चार रेलवे ट्रैक और छह लेन रोड के लिए डेक बनाए जाएंगे।
  • Wipro: Wipro ने Factory के साथ साझेदारी की है, जो एंटरप्राइज में AI-पावर्ड एजेंट-नेटिव विकास को लागू करने में मदद करेगी। Wipro Ventures ने Factory के हालिया फंडिंग राउंड में भी निवेश किया है।
  • Vedanta, Hindustan Zinc: Vedanta ने Hindustan Zinc के Offer-for-Sale में 1.4 करोड़ अतिरिक्त शेयरों का ऑप्शन एक्सरसाइज किया, जिससे कुल ऑफर साइज बढ़कर 4.75 करोड़ शेयर हो गया।
  • Union Bank of India: बैंक के नए CFO के रूप में धीरेंद्र जैन को नियुक्त किया गया है। वे 1 फरवरी से पदभार संभालेंगे, जबकि वर्तमान CFO अविनाश वसंत प्रभु 31 जनवरी को पद छोड़ेंगे।

Latest Business News