Share Market Today: शेयर बाजार में आज निवेशकों की उम्मीदों को मजबूती मिली और सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। 28 जनवरी को भारतीय इंडेक्स ने वैश्विक संकेतों के मिश्रित माहौल के बावजूद सकारात्मक शुरुआत की। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 503.32 अंक बढ़कर 82,360.80 पर और निफ्टी 147.45 अंक की तेजी के साथ 25,322.85 के स्तर पर खुला। आज कुल 1432 शेयर बढ़त में रहे, 709 शेयरों में गिरावट आई और 199 शेयर स्थिर रहे। निफ्टी में प्रमुख बढ़त देने वाले शेयरों में Axis Bank, ONGC, Trent, Wipro, Power Grid Corp शामिल रहे। वहीं, Asian Paints, Tata Consumer, Maruti Suzuki, Eicher Motors और HCL Tech ने बाजार में दबाव डाला।
आज इन शेयरों पर रहेगी इन्वेस्टर्स की नजर
Infosys
कंपनी ने Cursor के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है, जो एक अग्रणी AI-पावर्ड डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां एक Center of Excellence (CoE) बनाएंगी, ताकि एंटरप्राइजेज को AI-नेशनल प्रोडक्ट्स के विकास में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एजेंट्स को तेजी से अपनाने में मदद मिल सके।
Vedanta, Hindustan Zinc
कंपनी ने हिंदुस्तान जिंक के 6.7 करोड़ इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी का 1.59%) की बिक्री के लिए ऑफर-फॉर-सेल की मंजूरी दी है। यह बिक्री 28 और 29 जनवरी को होगी। बेस ऑफर साइज 3.35 करोड़ शेयर और ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन भी 3.35 करोड़ शेयर का है। ऑफर का फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹685 तय किया गया है।
Reliance Industries
कंपनी ने जापान की Mitsui OSK Lines (MOL) के साथ मिलकर Samsung Heavy Industries, साउथ कोरिया के साथ शिपबिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट्स (SBCs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत दो बहुत बड़े एथेन कैरियर्स (VLECs) बनाए जाएंगे।
Rail Vikas Nigam
रेल विकास निगम ने साउथ सेंट्रल रेलवे से 242.5 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाकर जीत हासिल की है। इस ऑर्डर में OHE अपग्रेडेशन, 2x25kV फीडिंग सिस्टम, फीडर और अर्थिंग वर्क्स शामिल हैं, जो ओंगोले–गुडूर सेक्शन, विजयवाड़ा में किए जाएंगे।
LIC
LIC ने बजाज फाइनेंस के 5.12 लाख डिबेंचर्स सब्सक्राइब किए हैं, जिनकी फेस वैल्यू 1 लाख रुपये प्रति डिबेंचर है, यानी कुल 5120 करोड़ रुपये। इन फंड्स का उपयोग सामान्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Latest Business News