A
Hindi News पैसा फायदे की खबर EPFO ने 2019-20 के लिए 8.5% ब्‍याज EPF खाते में डालना किया शुरू, आप इस तरह चेक कर सकते हैं बैलेंस

EPFO ने 2019-20 के लिए 8.5% ब्‍याज EPF खाते में डालना किया शुरू, आप इस तरह चेक कर सकते हैं बैलेंस

श्रम मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज देने का निर्देश पहले ही ईपीएफओ को भेज दिया था और निकाय ने पिछले वित्त वर्ष के लिए खाताधारकों के खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है।

EPFO begins crediting 8.5 pc interest for 2019-20, How to check balance- India TV Paisa Image Source : INDIA TV EPFO begins crediting 8.5 pc interest for 2019-20, How to check balance

नई दिल्‍ली। रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 6 करोड़ से अधिक अंशधारकों को नए साल 2021 का तोहफा देने के लिए गुरुवार से वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8. 5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान शुरू कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ज्यादातर सदस्य 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दर के साथ अपने अपडेटेड ईपीएफ खातों को देख सकेंगे।

श्रम मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज देने का निर्देश पहले ही ईपीएफओ को भेज दिया था और निकाय ने पिछले वित्त वर्ष के लिए खाताधारकों के खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि हमने कहा था कि 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की हम कोशिश करेंगे। हमने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत का ब्याज देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। हमने अंशधारकों के खातों में ब्याज की उक्त दर को जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जो सदस्य 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें 8.5 प्रतिशत ब्याज (2019-20 के लिए) मिलेगा।

इस साल मार्च में ईपीएफओ ​​के निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने गंगवार की अध्यक्षता में 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8. 5 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी। इस साल सितंबर में ईपीएफओ ने गंगवार की अध्यक्षता में अपने ट्रस्टियों की बैठक में 8. 5 प्रतिशत ब्याज को 8. 15 प्रतिशत और 0. 35 प्रतिशत की दो किस्तों में विभाजित करने का फैसला किया था। हालांकि, बाद में मंत्रालय ने एक बार में ही पूरे 8.5 प्रतिशत अंशदान को खाताधारकों के खातों में डालने का फैसला किया।

SMS से पता करें EPF बैलेंस

  •   अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है।) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
  •   अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन,  बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो।
  •   ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।

बिना यूएएन के ऐसे जानें पीएफ बैलेंस

  •   सबसे पहले Epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें.
  •   इसके बाद "Click Here to Know your EPF Balanc" लिंक पर क्लिक करें।
  •   आप in/epfo/ पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. अब आपको “Member Balance Information” टैब पर क्लिक करना है।
  •   अपना राज्य चुनें और अपने ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर क्लिक करें।
  •   इसके बाद आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  •   आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपको अपना पीएफ बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

मिस्ड कॉल के जरिए ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।

ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस

  •    ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें
  •    ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
  •    यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
  •    सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
  •    यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

उमंग एप पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

  •   अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
  •   आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।
  •   यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें। ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani से छिना एशिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब

यह भी पढ़ें: बुरी यादों के साथ विदा हो रहा है 2020, अब 2021 से है सभी को नई उम्‍मीदें

यह भी पढ़ें: सरकार ने किया एक लाख लोगों के लिए रोजगार का इंतजाम

यह भी पढ़ें: PFRDA ने NPS सब्‍सक्राइर्ब्‍स को निकासी के लिए उपलब्‍ध कराया ऑनलाइन ऑप्‍शन, देना होगा 500 रुपये का शुल्‍

Latest Business News