A
Hindi News पैसा फायदे की खबर FASTag में कितना है बैलेंस पता करें ऐसे, My FASTag App में ऐड हुआ नया फीचर

FASTag में कितना है बैलेंस पता करें ऐसे, My FASTag App में ऐड हुआ नया फीचर

NHAI के अनुसार माई फासटैग एप फासटैग में राशि की स्थिति रंगों के जरिये दिखाएगा

My FASTag App Adds New Feature to Check FASTag Balance Status- India TV Paisa Image Source : INDIA TV My FASTag App Adds New Feature to Check FASTag Balance Status

नई दिल्‍ली। नए साल में टोल प्‍लाजा पर फासटैग (FASTag) सभी वाहनों के लिए अनिवार्य होने जा रहा है, ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने माई फासटैग एप (My FASTag App) को अपग्रेड करते हुए उसमें फासटैग बैलेंस स्‍टेट्स चेक करने का फीचर ऐड किया है। चेक बैलेंस स्‍टेट्स में केवल वाहन का रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालकर बैलेंस चेक किया जा सकता है।

यह चेक बैलेंस स्‍टेट्स फीचर फासटैग यूजर्स को टोल लेन से गुजरते वक्‍त वाहन के टैग स्‍टेट्स को जांचने की सुविधा उपलब्‍ध कराता है। यदि किसी कारणवश टोल प्‍लाजा के सर्वर में आपके टैग की राशि अपडेट नहीं दिख पा रही है तो तब ऐसे में यह फीचर मदद करेगा। इससे वाहन चालक उसमें उपलब्ध राशि का पता लगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani से छिना एशिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब

एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2021 से टोल प्लाजा पर फासटैग (FASTag) के अनिवार्य होने और इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मोबाइल एप माई फासटैग एप को अपग्रेड किया है। इसमें नई विशेषता (चेक बैंलेंस स्टेट्स) जोड़ी गई है, जिसके जरिये उपलब्ध राशि का पता लगाया जा सकता है।

Image Source : NHAI@TwitterMy FASTag App Adds New Feature to Check FASTag Balance Status

यह भी पढ़ें: सरकार ने किया एक लाख लोगों के लिए रोजगार का इंतजाम

रियल टाइम पता चलेगा बैलेंस

इस नई विशेषता से राजमार्ग का उपयोग करने वाले और टोल संग्रह परिचालकों दोनों को मदद मिलेगी। वे फासटैग में उपलब्ध राशि का वास्तविक समय पर पता लगा सकेंगे और शेष राशि को लेकर विवाद का समाधान होगा। इसके अलावा प्राधिकरण ने ईटीसी (इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह) प्रणाली में स्थिति को अपग्रेड शीघ्रता से करने और सुगम यात्रा के लिए काली सूची में डाले गए टैग की ताजी स्थिति दिखाने को लेकर समय-सीमा को मौजूदा 10 मिनट से घटाकर तीन मिनट कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बुरी यादों के साथ विदा हो रहा है 2020, अब 2021 से है सभी को नई उम्‍मीदें

कलर कोड से पता चलेगा बैलेंस स्‍टेट्स

प्राधिकरण के अनुसार माई फासटैग एप फासटैग में राशि की स्थिति रंगों के जरिये दिखाएगा:

  • हरा रंग पर्याप्‍त राशि के साथ एक्टिव टैग की स्थिति को दर्शाएगा।
  • ऑरेंज/अंबर रंग कम राशि को इंगित करेगा।
  • रेड रंग ब्‍लैकलिस्‍टेड टैग को दि‍खाएगा।

यह भी पढ़ें: PFRDA ने NPS सब्‍सक्राइर्ब्‍स को निकासी के लिए उपलब्‍ध कराया ऑनलाइन ऑप्‍शन, देना होगा 500 रुपये का शुल्‍क

तत्‍काल कर सकेंगे रिचार्ज

ऑरेंज रंग की स्थिति में वाहन चालक तत्काल फासटैग को मोबाइल एप या टोल प्लाजा प्वाइंट ऑफ सेल के जरिये रिचार्ज करा सकते हैं। देश भर में 26 बैंकों की भागीदारी के साथ टोल प्लाजा पर 40,000 से अधिक पीओएस बनाए गए हैं। नए फीचर का उद्देश्‍य टोल प्लाजा पर पथकर का भुगतान फासटैग के जरिये करना सुनिश्चित करना और भुगतान में लगने वाले समय में कमी लाना है। इससे यात्रा समय और ईंधन की बचत होगी।

Latest Business News