A
Hindi News पैसा फायदे की खबर RailOne ऐप लॉन्च, एक ही जगह मिलेंगी रिजर्व और जनरल टिकट के साथ ये सभी सुविधाएं

RailOne ऐप लॉन्च, एक ही जगह मिलेंगी रिजर्व और जनरल टिकट के साथ ये सभी सुविधाएं

रेलवन मोबाइल ऐप पर आप किसी भी ट्रेन में रिजर्व टिकट के साथ-साथ जनरल क्लास के लिए अनरिजर्व टिकट भी बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस ऐप पर आप प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं।

RailOne, RailOne app, RailOne mobile app, RailOne app features, IRCTC Rail Connect, IRCTC Rail Conne- India TV Paisa Image Source : INDIA TV रेलवन ऐप पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दिल्ली में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर रेलवन (RailOne) मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया। रेल यात्रियों के लिए ये वन-स्टॉप ट्रेन ऐप है, जहां आपको रिजर्व, अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के साथ-साथ और भी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास रेलवन ऐप है तो आपको IRCTC Rail Connect और UTS ऐप की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये नया ऐप अकेले दोनों ऐप का सारा काम कर सकता है। इतना ही नहीं, इस ऐप में ऐसे भी कई फीचर्स हैं जो आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट और यूटीएस ऐप पर उपलब्ध नहीं हैं।

रेलवन ऐप पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

रेलवन मोबाइल ऐप पर आप किसी भी ट्रेन में रिजर्व टिकट के साथ-साथ जनरल क्लास के लिए अनरिजर्व टिकट भी बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस ऐप पर आप प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इस ऐप पर किसी भी ट्रेन को सर्च कर सकते हैं, पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं, कोच पोजिशन देख सकते हैं, अपनी ट्रेन का लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं, ट्रेन में अपनी सीट पर खाना ऑर्डर कर सकते हैं, अपनी यात्रा के अनुभव के आधार पर फीडबैक दे सकते हैं, रिफंड फाइल कर सकते हैं और रेल मदद के जरिए किसी भी समस्या की शिकायत या मदद की मांग भी कर सकते हैं।

कहां से डाउनलोड करें रेलवन मोबाइल ऐप

रेलवे का नया ऑफिशियल मोबाइल ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने IRCTC Rail Connect और UTS ऐप के साथ रजिस्टर कर सकते हैं और फिर आईआरसीटीसी अकाउंट का आईडी और पासवर्ड डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवन ऐप का इंटरफेस काफी नया, खूबसूरत और यूजर फ्रेंडली है। बताते चलें कि ये ऐप फिलहाल दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें

 

Latest Business News