A
Hindi News पैसा ऑटो Mahindra को 57 मिनट में XUV700 के लिए मिली 25 हजार बुकिंग,Toyota ने लॉन्‍च किया लेजेंडर का ऑल-व्‍हील ड्राइव वर्जन

Mahindra को 57 मिनट में XUV700 के लिए मिली 25 हजार बुकिंग,Toyota ने लॉन्‍च किया लेजेंडर का ऑल-व्‍हील ड्राइव वर्जन

एक्सयूवी700 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। यह दो वेरिएंट 5 सीटर और 7 सीटर में आएगी।

 Mahindra garners 25,000 bookings for XUV700 in 57 min - India TV Paisa Image Source : MAHINDRAXUV700@TWITTER  Mahindra garners 25,000 bookings for XUV700 in 57 min

नई दिल्‍ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि उसकी नई पेशकश एक्‍सयूवी700 (XUV700) को प्री-बुकिंग विंडो खुलने के 57 मिनट के भीतर ही 25,000 बुकिंग प्राप्‍त हो गई हैं। कंपनी ने अपने नए वाहन की पहली 25,000 यूनिट के लिए 11.99 लाख रुपये से लेकर 22.89 लाख (एक्‍स-शोरूम) रुपये की विशेष पेशकश कीमत की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि नई कीमत के साथ अगले चरण की बुकिंग 8 अक्‍टूबर, 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस समय वाहन की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये के बीच होगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि इंट्रोडक्‍टरी प्राइस पर उपलब्‍ध कराई जाने वाली एक्‍सयूवी700 की 25000 यूनिट का उत्‍पादन होने में छह माह तक का वक्‍त लगेगा, जो वेरिएंट्स पर निर्भर करेगा। एक्‍सयूवी700 पहला ऐसा चार पहिया वाहन बन गया है, जिसने इतने कम समय में 25,000 बुकिंग की उपलब्धि हासिल की है।

एमएंडएम के सीईओ, ऑटोमोटिव डिवीजन, विजय नाकरा ने कहा कि हमने आज सुबह 10 बजे बुकिंग शुरू की थी। ग्राहकों की प्रतिक्रिया देख हम उनके आभारी हैं और उनका धन्‍यवाद करते हैं। हम रोमांचित हैं कि बुकिंग शुरू होने के रिकॉर्ड 57 मिनट में एक्‍सयूवी700 की 25,000 बुकिंग हासिल हो गई। एक्‍सयूवी700 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। यह दो वेरिएंट 5 सीटर और 7 सीटर में आएगी। यह एक ऑप्‍शनल ऑल-व्‍हील-ड्राइव मॉडल में भी उपलब्‍ध होगी।

टोयोटा ने लॉन्‍च किया लेजेंडर एसयूवी का ऑल-व्‍हील ड्राइव वर्जन

टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी लेजेंडर का एक ऑल-व्‍हील ड्राइव (4x4) वर्जन को 42,33 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है। इसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन है, जो 204पीएस का पावर आउटपुट देता है। इसमें 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

कंपनी ने लेजेंडर को सबसे पहले जनवरी 2021 में लॉन्‍च नई टोयोटा फॉर्च्‍यूनर के साथ 4X2 डीजल वेरिएंट में पेश किया था। लेजेंडर की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है और कंपनी ने अबतक इसकी 2700 से अधिक यूनिट की बिक्री कर ली है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, नया वाहन खरीदने पर मिलेगी रोड टैक्‍स में 25% की छूट...

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से सबसे अमीर व्‍यक्ति का तमगा छीन सकता है ये कारोबारी, तेजी से बढ़ रही है संपत्ति

यह भी पढ़ें: जो काम फ्यूचर ग्रुप नहीं कर पाया अब उसे अंजाम देंगे मुकेश अंबानी...

यह भी पढ़ें:रेलवे के 11.56 लाख कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, दशहरा से पहले मिलेगा इतना बोनस

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार लाखों लोगों को देगी रोजगार, मंत्री मंडल ने दी पीएम-मित्र योजना को मंजूरी

Latest Business News