A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना चांदी मंगलवार को हो गया सस्ता, जानिए आज क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव

सोना चांदी मंगलवार को हो गया सस्ता, जानिए आज क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव

कोरोना संकट के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

<p>सोना चांदी मंगलवार...- India TV Paisa सोना चांदी मंगलवार को हो गया सस्ता, जानिए आज क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव 

कोरोना संकट के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना वायदा 0.05% गिरकर 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी वायदा 0.24% गिरकर 71,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। स्पॉट गोल्ड $ 1,836.26 प्रति औंस पर स्थिर था। वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.1% नीचे 1,836.40 डॉलर प्रति औंस पर था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,834.83 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 27.34 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

विभिन्न शहरों में सोना चांदी की क्या हैं कीमतें 

गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 46000 रुपये 24 कैरेट सोना 50000 रुपये और चांदी 71600 पर है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45990 रुपये 24 कैरेट सोना 49650 रुपये और चांदी 71600 रुपये पर है। वहीं लखनऊ में 22 कैरेट सोना 46000 रुपये और 24 कैरेट सोना 50000 रुपये और चांदी 71600 रुपये पर है। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 47180 रुपये और 24 कैरेट सोना 49170 रुपये तथा चांदी 71600 रुपये पर है। बंगलुरु में 22 कैरेट सोना 44610 तथा 24 कैरेट सोना 48670 तथा चांदी 71600 रुपये पर है। चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोना 46000 रुपये और 24 कैरेट सोना 50000 वहीं चांदी 71600 रुपये पर है। जयपुर में 22 कैरेट सोना 46000 और 24 कैरेट सोना 50000 तथा चांदी 71600 रुपये पर है। 

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

Latest Business News