A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jet Airways अगले 4-6 माह में फ‍िर भरेगी उड़ान, शेयरों में आया आज 5 प्रतिशत का उछाल

Jet Airways अगले 4-6 माह में फ‍िर भरेगी उड़ान, शेयरों में आया आज 5 प्रतिशत का उछाल

जेट एयरवेज 2019 की शुरुआत में बंद हो गई थी और इसके बाद यह दिवालिया और समाधान प्रक्रिया में आ गई थी।

Jet Airways expects to restart Jet in 4-6 months- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Jet Airways expects to restart Jet in 4-6 months

नई दिल्‍ली। जालान-कालरॉक कंसोर्टियम के मुरारी लाल जालान ने कहा कि एनसीएलटी से मंजूरी मिलने के बाद वह बंद हो चुकी एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) का परिचालन अगले 4 से 6 माह में दोबारा शुरू कर देंगे। इस घोषणा के बाद जेट एयरवेज के शेयर सोमवार को लगभग 5 प्रतिशत उछल गया। दोपहर के कारोबार में जेट एयरवेज का शेयर बीएसई पर 4.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 114.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

जेट एयरवेज 2019 की शुरुआत में बंद हो गई थी और इसके बाद यह दिवालिया और समाधान प्रक्रिया में आ गई थी। एसीएलटी में जालान-कालरॉक कंसोर्टियम के प्रस्‍ताव को अंतिम मंजूरी मिली है। कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्‍य मुरारी लाल जालान ने कहा है कि अभी तक सब योजना के अनुरूप हो रहा है और सबकुछ ठीक चल रहा है।  

उन्‍होंने कहा कि भारतीय एविएशन सेक्‍टर को लेकर वह बहुत ही सकारात्‍मक हैं, जो कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव से अब धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है। जालान ने कहा कि शुरुआत में जेट एयरवेज 25 विमानों के साथ अपना परिचालन फ‍िर से शुरू करेगी।  

जालान ने टेलीफोन पर बात करते हुए कहा कि एनसीएलटी के निर्णय के बाद, हम अगले 4 से 6 माह के भीतर एयरलाइन को फ‍िर से शुरू करेंगे। मैं भारतीय एविएशन सेक्‍टर को लेकर काफी सकारात्‍मक हूं यहां भविष्‍य बहुत उज्‍जवल है। उन्‍होंने कहा कि हमें पूरी उम्‍मीद है कि एनसीएलटी का ऑर्डर हमारे पक्ष में ही आएगा। उन्‍होंने कहा कि यदि इसमें एक या दो महीने की देरी भी होती है तो इससे एयरलाइन को फ‍िर से शुरू करने की योजना पर कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने कर दिया दिल खुश, महंगाई के बीच पल्‍सर से लेकर CT110 तक पर दे रही है भारी छूट

यह भी पढ़ें: iPhone, OnePlus, Samsung, Oppo, Vivo आदि स्‍मार्टफोन यहां मिल रहे हैं 40% तक सस्‍ते, 25 फरवरी तक है मौका

यह भी पढ़ें:  महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएंगे Maruti के ये वाहन, सिर्फ 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर आता है खर्च

Latest Business News