Covid Drug: कोविड की यह देसी दवा कर सकती है कमाल, टेक महिंद्रा ने पेटेंट के लिए किया अप्लाय
India TV Paisa DeskPublished : Aug 11, 2021 11:25 am ISTUpdated : Aug 11, 2021 11:25 am IST
नयी दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे देश को जल्द ही टेक महिंद्रा की ओर से राहत भरी खबर मिल सकती है। कंपनी कोरोना वायरस से जुड़ी दवा विकसित कर रही है। कंपनी ने इस दवा में उपयोग आने वाले एक खास मॉलिक्यूल के पेटेंट के लिए अप्लाई किया है। कंपनी के अनुसार पेटेंट मिलने के बाद अगले तीन से चार महीने में कोविड दवा का ट्रायल शुरू करने की उम्मीद है।
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा की सहायक कंपनी मेकर्स लैब इस दवा को तैयार करने पर काम कर रही है। कंपनी ने रीजेन बायोसाइंसेज के साथ एक मॉलिक्यूल के पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जिसका उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ एक दवा विकसित करने में किया जा सकता है।
टेक महिंद्रा के मेकर्स लैब के वैश्विक प्रमुख निखिल मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमें अगले तीन से चार महीने में इस दवा का परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है। पेटेंट का काम अभी भी प्रक्रिया में हैं।’’ दवा तैयार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कम से कम डेढ़ साल का अनुमान है लेकिन यह परीक्षण पर निर्भर करता है।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी.पी गुरनानी ने कहा कि कंपनी नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रही है, क्योंकि वे समाधानों को तैयार करने और प्रदान करने का हिस्सा हैं।