A
Hindi News पैसा गैजेट Itel ने लॉन्‍च किए आज चार नए Smart TV, कीमत होगी 16,999 रुपये से शुरू

Itel ने लॉन्‍च किए आज चार नए Smart TV, कीमत होगी 16,999 रुपये से शुरू

32-inch HD ready G32301IE स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं 43-inch Full HD G4330IE टीवी की कीमत 28,499 रुपये है।

itel g series android tv starting price Rs 16999- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO itel g series  android tv starting price Rs 16999

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन व स्‍मार्टटीवी ब्रांड Itel ने अपने टीवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नई G सीरीज़ पेश की है। कंपनी ने इस G सीरीज़ के तहत चार नए Android स्‍मार्ट TV मॉडल्स लॉन्च किए है। इस सीरीज़ में दो कैटेगरी 2K मॉडल्स और 4K मॉडल्स हैं, जिसमें आपको 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के स्क्रीन साइज़ मिलेंगे। G5534IE और G4334IE मॉडल 4K UHD टीवी हैं, जबकि G32301IE और G4330IE मॉडल्स 2K टीवी हैं।

32-inch HD ready G32301IE स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं 43-inch Full HD G4330IE टीवी की कीमत 28,499 रुपये है। फिलहाल बाकि दो मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

Itel G32301IE HD Smart TV में एचडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है, जिसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 3000:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स मिलती है। इसके अलावा यह टीवी Android 9.0 पर काम करता है, जिसमें गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी में आपको 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज प्राप्त होगी। साउंड की बात करें, तो इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स के साथ 24 वॉट साउटट आउटपुट मिलता है, जिसके साथ Dolby Audio सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई/ ब्लूटूथ/ एक टर्नर/ 2 HDMI पोट्स/ 1 मिनी AV/ 1 यूएसबी, 1 हेडफोन जैक शामिल है। टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।

Itel 43-inch Full HD G4330IE में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 60 हर्ट्ज़ है। इसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 4000:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स मिलती है। इसके अलावा यह टीवी Android 9.0 पर ही काम करता है। इसमें भी गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट आदि सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी में भी आपको 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी। साउंड और कनेक्टिविटी फीचर्स भी इसके 32 इंच वेरिएंट के समान ही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई/ ब्लूटूथ/ एक टर्नर/ 2 HDMI पोट्स/ 1 मिनी AV/ 1 यूएसबी, 1 हेडफोन जैक शामिल है। टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है। इसमें भी आपको टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।

Itel 43-inch 4K UHD G4334IE में अल्ट्रा एचडी (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 60 हर्ट्ज़ है। इसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1300:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स ही मिलती है। इसके अलावा यह टीवी Android 9.0 पर ही काम करता है। इसमें भी गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट आदि सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी में आपको 2 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी। साउंड फीचर्स भी बाकि दो टीवी के समान हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई/ ब्लूटूथ/ एक टर्नर/ तीन HDMI पोट्स/ एक मिनी AV और मिनी Ypbpr/ दो यूएसबी/ 1 हेडफोन जैक शामिल है। टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है। इसमें भी आपको टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।

Itel 55-inch 4K UHD G5534IE में अल्ट्रा एचडी (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 60 हर्ट्ज़ है। इसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1200:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स ही मिलती है। इसके अलावा यह टीवी भी Android 9.0 पर ही काम करता है। इसमें भी गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट आदि सपोर्ट मौजूद है। इसमें भी आपको टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से पहले खरीद लें नया AC, वर्ना बाद में कहीं पछताना न पड़े

यह भी पढ़ें: जानिए नौकरी करने वाले हर कर्मचारी को अपना अलग से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करवाना क्‍यों है जरूरी?

यह भी पढ़ें: BSNL पूरे देश में उपलब्‍ध कराएगी सस्‍ती 4G सर्विस, जानिए कब से मिलेगी आपको सेवा

यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्‍यादा करोड़पति परिवार, जानिए आपके यहां हैं कितने अतिधनाढ्य लोग

यह भी पढ़ें: तीन दिन में सोने की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज क्‍या है भाव

Latest Business News