A
Hindi News पैसा गैजेट 4+64GB, 6.39 इंच display, 4 कैमरे और Qualcomm Snapdragon 460 के साथ 11,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ नया फोन

4+64GB, 6.39 इंच display, 4 कैमरे और Qualcomm Snapdragon 460 के साथ 11,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ नया फोन

नोकिया 5.4 17 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB और 6GB+64GB में क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Nokia 5.4 and Nokia 3.4 launched in India- India TV Paisa Image Source : TWITTER Nokia 5.4 and Nokia 3.4 launched in India

नई दिल्‍ली। एचएमडी ग्‍लोबल (HMD Global) की हैंडसेट निर्माता नोकिया (Nokia) ने बुधवार को दो नए स्‍मार्टफोन नोकिया 3.4 (Nokia 3.4) और नोकिया 5.4 (Nokia 5.4) को भारत में लॉन्‍च कर दि‍या है। नोकिया 5.4 17 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB और 6GB+64GB में क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा। नोकिया 3.4 20 फरवरी से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 4GB+64GB स्‍टोरेज वेरिएंट के साथ 11,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा।

Nokia 3.4 की विशेषताएं

नोकिया 3.4 में 6.39 इंच का एचडी प्‍लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।  फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन होगा। यूजर्स यहां एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आएगा। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसमें पावरफुल प्रोसेसर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 460 दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Voda Idea के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, जल्‍द सभी को मिलेगी ये सर्विस

यह भी पढ़ें: Jio के 5 रुपये डेली से कम वाले धांसू प्लान, फ्री कॉलिंग और बंपर डेटा का मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: Maruti Baleno, Ciaz, S-Cross और Ignis पर मिल रहा है बड़ा डिस्‍काउंट, फरवरी में खरीदना होगा फायदेमंद

Nokia 5.4 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

नोकिया 5.4 की अगर बात करें तो फोन में 6.39 इंच का एचडी प्‍लस पंच होल डिस्‍प्‍ले है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।  फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। नोकिया 5.4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। कैमरे के मामले में इसमें 48 मेगापिक्सल का क्‍वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामि है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।  

नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट भी हुआ लॉन्‍च

कंपनी ने नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट को भी लॉन्‍च किया है, जो एक पॉकेट-साइज चार्जिंग केस में एक प्रीमियम नॉर्डिक डिजाइन के साथ आएगा।  ये ईयरबड्स यूनिवर्सिल ब्‍लूटूथ सक्षमता के साथ आएंगे और यह एक प्रभावी साउंड अनुभव और क्रिस्‍टल-क्लियर ऑडियो उपलब्‍ध कराएंगे। इसकी कीमत 3,599 रुपये है। नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट 17 फरवरी से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

यह भी पढ़ें: 1 रुपये रोजाना देकर पाएं 2 लाख रुपये का फायदा, ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ

यह भी पढ़ें: LIC पॉलिसी होल्‍डर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मिलेगा कमाई करने का शानदार मौका

Latest Business News