A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: सोने में आई 50 रुपये की तेजी, चांदी 922 रुपये टूटी

Gold Price Today: सोने में आई 50 रुपये की तेजी, चांदी 922 रुपये टूटी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,755 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.47 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Gold gains Rs 50 silver tumbles Rs 922- India TV Paisa Image Source : PTI Gold gains Rs 50 silver tumbles Rs 922

नई दिल्‍ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत, चांदी की कीमत 922 रुपये की गिरावट के साथ 59,834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,756 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी का रुख लिए खुला और शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान 75 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,755 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.47 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत तेजी के साथ 1,755 डॉलर प्रति औंस हो गई, जिससे यहां सोने की कीमतें मजबूत रही।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत होते वैश्विक मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 68 रुपये बढ़कर 46,895 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 68 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 46,895 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,542 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.
21 प्रतिशत की हानि के साथ 1,755.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 198 रुपये की गिरावट के साथ 61,060 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 198 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत घटकर 61,060 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,159 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.47 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में मजबूत मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 108 रुपये की तेजी के साथ 5,968 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 108 रुपये अथवा 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,968 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 11,217 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.46 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस बीच वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.40 प्रतिशत बढ़कर 83.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

यह भी पढ़ें: RBI ने महंगे पेट्रोल-डीजल को लेकर कही आज ये बात...

यह भी पढ़ें: दुनिया पर मंडरा रहा है गंभीर संकट, जो कर देगा पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस और बिजली सबकुछ महंगा

यह भी पढ़ें: RBI ने दी आज देशवासियों को बड़ी खुशखबरी, IMPS की सीमा बढ़ाकर की दोगुनी से भी ज्‍यादा

यह भी पढ़ें: Ola app के जरिये अब आप खरीद सकेंगे नए-पुराने वाहन...

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, नया वाहन खरीदने पर मिलेगी रोड टैक्‍स में 25% की छूट...

Latest Business News