A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: सोना-चांदी दिल खोलकर खरीदो, कीमतों में आई और गिरावट

Gold rate today: सोना-चांदी दिल खोलकर खरीदो, कीमतों में आई और गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव मामूली तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा।

Gold price increased rupees 179 sliver rs 826 today 9 june citywise rate list- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Gold price increased rupees 179 sliver rs 826 today 9 june citywise rate list

नई दिल्‍ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 92 रुपये की गिरावट के साथ 48,424 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 414 रुपये टूटकर 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव मामूली तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के उतार चढ़ाव के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई। निवेशकों की नजर अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों पर है। मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि सोने में एक सीमित दायरे में उतार चढ़ाव है क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े आने तथा इस सप्ताह के उत्तरार्द्ध में यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की नीतिगत बैठक से पहले निवेशक बड़े सौदे करने से सतर्कता बरत रहे हैं।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 77 रुपये की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 77 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,704 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,891.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 83 रुपये की गिरावट के साथ 71,148 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 83 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,148 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,509 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.69 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 5,139 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 रुपये अथवा 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,139 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 12,248 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.40 प्रतिशत बढ़कर 72.51 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 193.40 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 30 पैसे यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 193.40 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 336 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।

जस्ता वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को जस्ता वायदा भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 238.70 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव 95 पैसे यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 238.70 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,520 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के बाद व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से यहां जस्ता वायदा कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से कंगना रनौत का हुआ ये हाल, पैसे देेने में भी हो रही है दिक्‍कत

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए शुरू हुई किसान मित्र ऊर्जा योजना, साल में मिलेंगे12 हजार रुपये

यह भी पढ़ें: Xiaomi के इस फोन की है जबर्दस्‍त मांग, 45 दिन में रिकॉर्ड 300 करोड़ की बिक्री दर्ज की

यह भी पढ़ें: Hyundai ने शुरू की 6 व 7 सीटर SUV Alcazar की बुकिंग, जानिए कब से शुरू होगी डिलीवरी

यह भी पढ़ें: नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Realme ने लॉन्चa किया 9,999 रुपये में धासूं फोन

Latest Business News