Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi की Mi 11X सीरीज की हो रही है जमकर बिक्री, 45 दिन में रिकॉर्ड 300 करोड़ की बिक्री दर्ज की

Xiaomi की Mi 11X सीरीज की हो रही है जमकर बिक्री, 45 दिन में रिकॉर्ड 300 करोड़ की बिक्री दर्ज की

विवेक कुमार ने कहा कि समग्र उपयोगकर्ताअनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से 300 करोड़ रुपये का चिह्न् ब्रांड एमआई के लिए उपभोक्ताओं की स्वीकृति का प्रमाण है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 09, 2021 14:31 IST
 Mi 11X series logs record Rs 300 cr sales in 45 days, says Xiaomi India- India TV Paisa
Photo:MI

 Mi 11X series logs record Rs 300 cr sales in 45 days, says Xiaomi India

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने बुधवार को घोषणा की कि उसके एमआई 11एक्‍स सीरीज के लॉन्चिंग के केवल 45 दिनों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। एमआई 11 और एमआई 11एक्स प्रो दोनों में रेवोल्यूशनरी कैमरे, नवीनतम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 870 और 888 श्रृंखला चिपसेट, पावरफुल डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर, 120 एचजैड ई4 सुपर एमोलेड डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग क्षमताएं हैं। इन सुविधाओं का मकसद एक प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव देना है।

बिजनेस लीड-एमआई स्मार्टफोन के विवेक कुमार ने कहा कि समग्र उपयोगकर्ताअनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से 300 करोड़ रुपये का चिह्न् ब्रांड एमआई के लिए उपभोक्ताओं की स्वीकृति का प्रमाण है। हम अपने ग्राहकों को उत्पाद वितरण में उनकी सुरक्षा के साथ भरोसा करने और सर्वश्रेष्ठ तरीके से लाने और हम पर अभूतपूर्व समय के दौरान विश्वास करने के लिए आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम बाजार में अपने एमआई स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करना जारी रखेंगे, हम प्रीमियम और फीचर-पैक डिवाइस लाते रहेंगे, जिन पर हमारे उपभोक्ता भरोसा कर सकते हैं। मिड-रेंज एमआई 11 और एमआई 11 एक्स प्रो स्मार्टफोन तीन रंगों कॉस्मिक ब्लैक, लूनर व्हाइट और मैजिक सेलेस्टियल सिल्वर में उपलब्ध हैं।

एमआई 11एक्स प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिप के साथ) 8जीबी व 128जीबी और 8जीबी व 256जीबी वेरिएंट में क्रमश: 39,999 रुपये और 41,999 रुपये में उपलब्ध है। एमआई 11 एक्स (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ) 6जीबी व 128जीबी और 8जीबी व 128जीबी वेरिएंट में क्रमश: 29,999 रुपये और 31,999 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Hyundai ने शुरू की 6 व 7 सीटर SUV Alcazar की बुकिंग, जानिए कब से शुरू होगी डिलीवरी

यह भी पढ़ें: नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Realme ने लॉन्चa किया 9,999 रुपये में धासूं फोन

यह भी पढ़ें:  COVID-19 वैक्‍सीन लगवाने वालों के लिए अच्‍छी खबर, बैंक FD पर मिलेगा इतना ज्‍यादा ब्‍याज

 यह भी पढ़ें: 11 जून तक नहीं होगा यहां एक भी वाहन का उत्‍पादन, यह है वजह

यह भी पढ़ें: 10 जून को सारा अली खान करेंगी नया फोन पेश, देखकर खुश हो जाएंगे सभी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement