A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: अवकाश के बाद सोने-चांदी में तेजी, कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की खरीदारी

Gold rate today: अवकाश के बाद सोने-चांदी में तेजी, कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की खरीदारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Gold rate today 15 april price jumps Rs 159 silver gains Rs 206- India TV Paisa Image Source : WORLDGOLDCOUNCIL Gold rate today 15 april price jumps Rs 159 silver gains Rs 206

नई दिल्‍ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के दोबारा पैर पसारने के बीच निवेशकों ने एक बार फ‍िर सोने की तरह रुख किया है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार देखने को मिला। बुधवार को अंबेडकर जयंती के कारण सर्राफा बाजार बंद थे। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 159 रुपये बढ़कर 46,301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,142 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

चांदी भी 206 रुपये की तेजी के साथ 67,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,962 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 272 रुपये की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 272 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,629 लॉट के लिए  कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,745.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी आए आगे, उपचार के लिए जरूरी ये चीज कराएंगे मुफ्त में उपलब्‍ध

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 471 रुपये की तेजी के साथ 68,109 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 471 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,109 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 9,258 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के काराण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.62 डॉलर प्रति औंस चल रहा थी।  

Lockdown का दिखा बड़ा असर, Tata Motors ने कर दी आज ये बड़ी घोषणा

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत गुरुवार को नौ रुपये की तेजी के साथ 4,761 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत नौ रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,761 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 5,520 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.34 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का भाव 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

Bajaj ने Rs 55,494 में लॉन्‍च की CT110X मोटरसाइकिल, एक बार पेट्रोल फुल भरवाने पर चलेगी 700 किमी से ज्‍यादा

Honda ने पेश किया नवरात्रि ऑफर, 2500 रुपये में घर ले जाइए Activa 6G स्‍कूटर

इधर कोरोना ने उधर रुपये ने तोड़ा रिकॉर्ड, डॉलर के आगे हुआ बुरा हाल

Latest Business News