A
Hindi News पैसा बाजार रुपये में डॉलर के मुकाबले कमजोरी, 5 पैसे गिरकर 72.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपये में डॉलर के मुकाबले कमजोरी, 5 पैसे गिरकर 72.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपया आज कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 72.90 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार में 72.72 से 72.92 के बीच कारोबार करता रहा। यानि आज दिन के कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे के दायरे में रहा।

<p>डॉलर के मुकाबले...- India TV Paisa Image Source : PTI डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी

नई दिल्ली। दुनिया भर की प्रमुख विदेशी मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी दर्ज हुई है। बुधवार के कारोबार में घरेलू करंसी पांच पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 72.74 के स्तर पर बंद हुई। हालांकि आज के कारोबार में यूरो और पाउंड के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन बेहतर रहा।

कैसा रहा आज का कारोबार

अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपये की विनिमय दर आज कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 72.90 के स्तर पर खुली।  खुलने के बाद रुपया दिन में 72.72 से 72.92 के बीच कारोबार करता रहा। यानि आज दिन के कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे के दायरे में रहा। कारोबार के अंत में भारतीय मुद्रा पांच पैसे गिर कर प्रति डॉलर 72.74 पर आकर बंद हुई। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.69 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 90.82 हो गया।

कैसा रहा 2021 में अब तक रुपये का प्रदर्शन

साल 2021 में अब तक डॉलर के मुकाबले तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि पहली जनवरी से अब तक रुपया डॉलर के मुकाबले 73.07 के स्तर से मजबूत होकर आज 72.74 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। यानि इस साल अब तक रुपया डॉलर के मुकाबले करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ। पहली जनवरी से अब तक रुपया डॉलर के मुकाबले 72.68 के स्तर तक मजबूत हुआ तो वहीं 73.40 के स्तर तक गिरा भी है।

 

यह भी पढ़ें: जानिए कैमिस्ट शॉप में कब से मिलने लगेगी कोरोना वैक्सीन, आया एम्स डायरेक्टर का बड़ा बयान   

कैसा रहा अन्य करंसी के सामने रुपये का प्रदर्शन

डॉलर के मुकाबले कमजोरी से अलग रुपया आज पाउंड, यूरो के मुकाबले मजबूत रहा है। पाउंड के मुकाबले रुपये में 0.04 प्रतिशत और यूरो के मुकाबले 0.28 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। वहीं येन के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है।   

Latest Business News